UP Polytechnic Admission 2021: यूपी पॉलीटेक्निकल प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब 15 जुलाई तक करें अप्लाई

UP Polytechnic Admission 2021 यूपी पॉलीटेक्निकल प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली यूपी पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए अब अभ्यर्थी 15 जुलाई 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 15 Jun 2021 02:18 PM (IST) Updated:Tue, 15 Jun 2021 02:31 PM (IST)
UP Polytechnic Admission 2021: यूपी पॉलीटेक्निकल प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की लास्ट डेट आगे बढ़ी, अब 15 जुलाई तक करें अप्लाई
UP Polytechnic Admission 2021: यूपी पॉलीटेक्निकल प्रवेश परीक्षा फॉर्म

UP Polytechnic Admission 2021: यूपी पॉलीटेक्निकल प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने की आखिरी तारीख बढ़ा दी गई है। शैक्षणिक वर्ष 2021-22 में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली यूपी पॉलीटेक्निक संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) के लिए अब अभ्यर्थी 15 जुलाई, 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी आवेदन नहीं कर पाए हैं, उनके पास अब अच्छा है वे इस अवधि में अप्लाई कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जाम काउंसिल (Joint Entrance Examination Council (Polytechnic), Uttar Pradesh) की आधिकारिक वेबसाइट https://jeecup.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

UP Polytechnic Admission 2021: यूपी पॉलीटेक्निकल प्रवेश परीक्षा फॉर्म के लिए ऐसे करें आवेदन 

यूपी पॉलीटेक्निकल प्रवेश परीक्षा फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवार काउंसिल, उत्तर प्रदेश की आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं। इसके बाद इंजीनियरिंग, लेटरल एंट्री और फार्मेसी के लिए 'आवेदन पत्र भरें' लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद 'नया रजिस्ट्रेशन' लिंक पर जाएं और पंजीकरण प्रक्रिया को पूरा करें। इसके बाद उम्मीदवार के आवेदन संख्या और पासवर्ड का उपयोग करके लॉग इन करें। इसके बाद ऑनलाइन आवेदन पत्र भरें और आवश्यक स्कैन किए गए दस्तावेज जमा करें, फिर यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश 2021 के लिए परीक्षा शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करें। इसके बाद भविष्य के संदर्भ के लिए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

बता दें कि ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन काउंसिल उत्तर प्रदेश की ओर से आयोजित यूपी पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा 2021 परीक्षा के लिए अब अब तक कुल 2.65 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्टर्ड करवाया है। ऐसे में पिछले वर्ष की तुलना में कम आवेदकों के कारण ऑनलाइन आवेदन की समय सीमा बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। वहीं 

यूपी जेईईसीयूपी 2021 पॉलिटेक्निक प्रवेश परीक्षा अगस्त 2021 के अंतिम सप्ताह में आयोजित होने की उम्मीद है। इस परीक्षा के माध्यम से राज्य भर के 1370 पॉलिटेक्निक संस्थानों में 1.32 लाख सीटों पर प्रवेश दिया जाएगा। 

chat bot
आपका साथी