UP Board Result 2021: जुलाई में घोषित होंगे यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के नतीजे, डिप्टी सीएम ने दी ये जानकारी

UP Board Result 2021 यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट 2021 फॉर्मूला 21 जून को घोषित किये जाने के बाद राज्य सरकार में उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी दी कि दोनो ही कक्षाओं के लिए परिणामों की घोषणा जुलाई माह के दौरान कर दी जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 24 Jun 2021 07:41 AM (IST) Updated:Fri, 25 Jun 2021 06:37 AM (IST)
UP Board Result 2021: जुलाई में घोषित होंगे यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर के नतीजे, डिप्टी सीएम ने दी ये जानकारी
यूपीएमएसपी द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के छात्र-छात्राओं कों उनकी मार्कशीट भी जुलाई में ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP Board Result 2021 Date: भले ही यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया घोषित किये जाने में उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) केंद्रीय बोर्ड सीबीएसई से पीछे रह गया हो, लेकिन यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 और यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 की घोषणा में सीबीएसई से आगे होने की पूरी संभावना है। यूपी बोर्ड हाई स्कूल और इंटर रिजल्ट 2021 फॉर्मूला 21 जून को घोषित किये जाने के बाद राज्य सरकार में उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने जानकारी दी कि दोनो ही कक्षाओं के लिए परिणामों की घोषणा जुलाई माह के दौरान कर दी जाएगी। साथ ही, यूपीएमएसपी द्वारा हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के छात्र-छात्राओं कों उनकी मार्कशीट भी जुलाई में ही उपलब्ध करा दी जाएगी।

यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 डेट के लिए डिप्टी सीएम ने संभावित समय की जानकारी उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा आयोग (यूपीईएससी) से जुड़ी विभिन्न समस्याओं पर लखनऊ में विधान भवन में बुधवार, 23 जून को को हुई बैठक की अध्यक्षता के दौरान दी। साथ ही, सेकेंड्री और हायर एजुकेशन डिपार्टमेंट के प्रिंसिपल और टीचर्स के ट्रांसफर के लिए एक पोर्टल 28 जून तक ओपेन करने के भी निर्देश दिये।

यूजी-पीजी कोर्सेस में दाखिला प्रक्रिया शुरू करने के निर्देश

उत्तर प्रदेश उप-मुख्यमंत्री ने इसके साथ ही राज्य उच्च शिक्षा विभाग से कहा कि वे पारदर्शी तरीके स्नातक और स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों में दाखिले की प्रक्रिया शुरू करने को कहा है।

यूपी बोर्ड 12वीं रिजल्ट 2021 का 50:40:10 फॉर्मूला

बता दें कि यूपी बोर्ड कक्षा 12 रिजल्ट 2021 घोषित करने के लिए जारी फॉर्मूल के अनुसार रिजल्ट तैयार करने में स्टूडेंट्स के 10वीं के अंकों को 50 फीसदी अंकभार, 11वीं की परीक्षाओं के अंकों को 40 फीसदी अंकभार और कक्षा 12 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंकों को 10 फीसदी अंकभार दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें - UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटर रिजल्ट फॉर्मूला घोषित, असंतुष्ट छात्र बिना शुल्क दे सकेंगे परीक्षा

यूपी बोर्ड 10वीं रिजल्ट 2021 का 50:50 फॉर्मूला

इसी प्रक्रार, यूपी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2021 घोषित करने के लिए जारी फॉर्मूल के अनुसार रिजल्ट तैयार करने में स्टूडेंट्स के 9वीं के अंकों को 50 फीसदी अंकभार और कक्षा 10 की प्री-बोर्ड परीक्षाओं के अंकों को 50 फीसदी अंकभार दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी