UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटर रिजल्ट फॉर्मूला घोषित, असंतुष्ट छात्र बिना शुल्क दे सकेंगे परीक्षा

UP Board 10th 12th Result 2021 यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 फॉर्मूले के अनुसार छात्र-छात्राओं की अंकतालिका तैयार करने में उनके हाई स्कूल परीक्षा के 50 फीसदी कक्षा 11 के वार्षिक/अर्धवार्षिक परीक्षा के 40 फीसदी कक्षा 12 के प्री-बोर्ड के 10 फीसदी अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 21 Jun 2021 07:38 AM (IST) Updated:Mon, 21 Jun 2021 07:38 AM (IST)
UP Board Result 2021: यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटर रिजल्ट फॉर्मूला घोषित, असंतुष्ट छात्र बिना शुल्क दे सकेंगे परीक्षा
असंतुष्ट छात्र-छात्राओं को बिना किसी परीक्षा शुल्क के अगली बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP Board 10th, 12th Result 2021: कोविड-19 महामारी के चलते रहे हुईं उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद (यूपीएमएसपी) की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं की इस वर्ष की बोर्ड परीक्षाओं के रद्द किये जाने के बाद गैर-परंपरागत एवं वैकल्पिक तौर पर यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 तैयार किये जाने के लिए ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा घोषित कर दिया गया है। राज्य सरकार में उप-मुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने रविवार, 21 जून, 2021 की शाम को आधिकारिक रूप से यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 और यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 तैयार किये जाने के लिए फॉर्मूला जारी किया। हाई स्कूल और इंटरमीडिएट कक्षाओं के लिए यूपी बोर्ड एग्जाम रिजल्ट 2021 फॉर्मूले को जारी करते हुए उप-मुख्मंत्री ने कहा, “छात्रहित में उ.प्र माध्यमिक शिक्षा परिषद की कक्षा-10 व 12 की बोर्ड परीक्षा के परीक्षाफल का शिक्षा क्षेत्र से जुडे जनप्रतिनिधियों, शिक्षाविदों,प्रधानाचार्य परिषद,शिक्षकसंघों, अभिभावक संघों, हित धारकों से राय प्राप्त कर, 11सदस्यीय समिति द्वारा प्रक्रिया का निर्धारण किया गया है।”

इस फॉर्मूले से तैयार होंगे यूपी बोर्ड हाई स्कूल, इंटर रिजल्ट 2021

उप-मुख्यमंत्री द्वारा साझा किये गये यूपी बोर्ड इंटर रिजल्ट 2021 फॉर्मूले के अनुसार छात्र-छात्राओं की अंकतालिका तैयार करने में उनके हाई स्कूल परीक्षा के 50 फीसदी, कक्षा 11 के वार्षिक/अर्धवार्षिक परीक्षा के 40 फीसदी, कक्षा 12 के प्री-बोर्ड के 10 फीसदी अंकों को जोड़कर तैयार किया जाएगा।

इसी प्रक्रार, उप-मुख्यमंत्री ने यूपी बोर्ड हाई स्कूल रिजल्ट 2021 फॉर्मूला भी जारी किया। इसके अनुसार हाई स्कूल लिखित परीक्षा का परीक्षाफल कक्षा 9 के 50 फीसदी अंकों, कक्षा 10 के प्री-बोर्ड के 50 फीसदी अंकों को जोड़कर निर्धारित किया जाएगा।

इस बार मेरिट लिस्ट नहीं, असंतुष्ट छात्र बिना शुल्क दे सकेंगे परीक्षा

इसके अतिरिक्त उपमुख्यमंत्री ने राज्य सरकार के फैसले की जानकारी देते हुए बताया कि इस वर्ष यूपी बोर्ड मेरिट लिस्ट 2021 जारी नहीं की जाएगी। साथ ही, ऐसे सभी छात्र-छात्राएं जो कि इंटर्नल एसेसमेंट आधारित यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 से असंतुष्ट होते हैं उन्हें बिना किसी परीक्षा शुल्क के अगली बोर्ड परीक्षाओं में सम्मिलित होने का अवसर दिया जाएगा।

यूपी बोर्ड के 56 लाख छात्र-छात्राएं के लिए बड़ा फैसला

उप-मुख्यमंत्री ने यूपी बोर्ड रिजल्ट 2021 फॉर्मूला साझा करते हुए कहा कि इस वर्ष की बोर्ड परीक्षा के लिए दोनो ही कक्षाओं को मिलाकर कुल 56,04,628 छात्र-छात्राओं ने पंजीकरण कराया था। इनमें से 29,94,312 स्टूडेंट्स ने हाई स्कूल के लिए और 26,10,316 स्टूडेंट्स ने इंटरमीडिएट के लिए पंजीकृत हैं।

chat bot
आपका साथी