UP BEd JEE 2021: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित, कोविड-19 को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने लिया फैसला

UP BEd JEE 2021 उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 को स्थगित किये जाने के सम्बन्धित नोटिस शनिवार 17 अप्रैल 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट lkouniv.ac.in पर जारी किया गया।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 07:59 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 07:59 AM (IST)
UP BEd JEE 2021: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा स्थगित, कोविड-19 को देखते हुए लखनऊ विश्वविद्यालय ने लिया फैसला
विश्वविद्यालय ने सभी उम्मीदवारों से ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय करते रहने की अपील की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP BEd JEE 2021: उत्तर प्रदेश बीएड प्रवेश परीक्षा को स्थगित कर दिया गया है। यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करने वाले संस्थान लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 को स्थगित किये जाने के सम्बन्धित नोटिस शनिवार, 17 अप्रैल 2021 को ऑफिशियल वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर जारी किया गया। विश्वविद्यालय द्वारा दी गयी आधिकारिक जानकारी के अनुसार, “जेईई बीएड 2021 की परामर्श समिति की ऑनलाइन मीटिंग के आयोजित की गयी। इसमे निर्णय लिया गया कि पूरे देश में कोविड-19 महामारी की वर्तमान स्थिति को देखते हुए 19 मई 2021 को प्रस्तावित प्रवेश परीक्षा स्थगित की जाती है।“

यूपी बीएड जेईई 2021: नई तारीखों की घोषणा बाद में

यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा 2021 की नई तारीख या संभाविति तिथि को लेकर लखनऊ विश्वविद्यालय ने फिलहाल कोई जानकारी नहीं दी। विश्वविद्यालय के नोटिस के अनुसार, “प्रवेश परीक्षा की नई तारीख की घोषणा बाद में की जाएगी।” हालांकि, विश्वविद्यालय द्वारा सभी उम्मीदवारों से अपील की गयी है कि वे परीक्षा से सम्बन्धित अपडेट के लिए ऑफिशियल वेबसाइट को समय-समय करते रहें।

6.91 लाख उम्मीदवारों ने किया रजिस्ट्रेशन

दूसरी तरफ, लखनऊ विश्वविद्यालय से प्राप्त जानकारियों पर आधारित विभिन्न मीडिया खबरों के मुताबिक उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 के लिए 6,91,610 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया था। हालांकि, इनमें से 5,91,252 उम्मीदवारों ने ही परीक्षा शुल्क का भुगतान किया है। वहीं, परीक्षा प्राधिकारियों के अनुसार यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा के लिए 1500 परीक्षा केंद्र निर्धारित किये गये हैं।

बता दें कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा राज्य में 2,500 से अधिक सरकारी और निजी संस्थानों में दो वर्षीय बीएड कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 के लिए आवेदन की प्रक्रिया 18 फरवरी से शुरू हुई और आखिरी तारीख 15 मार्च थी, जिसे बाद में बढ़ाकर 24 मार्च 2021 कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी