UP BEd JEE 2021: आज से करें यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, 20 सितंबर है आखिरी तारीख

UP BEd JEE 2021 Counselling जिन उम्मीदवारों की उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 के 27 अगस्त 2021 को घोषित परिणामों के आधार पर 75 हजार तक रैंक आई है वे काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 17 Sep 2021 09:12 AM (IST) Updated:Fri, 17 Sep 2021 09:33 AM (IST)
UP BEd JEE 2021: आज से करें यूपी बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन, 20 सितंबर है आखिरी तारीख
लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा पहले चरण की यूपी बीएड काउंसलिंग 2021 के लिए आखिरी तारीख 20 सितंबर निर्धारित की गयी है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP BEd JEE 2021 Counselling: लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा राज्य के विभिन्न कॉलेजों में बीएड कोर्स में 2021-23 सत्र में दाखिले के लिए पहले चरण की काउंसलिंग की प्रक्रिया आज, 17 सितंबर 2021 से शुरू कर दी गयी है। जिन उम्मीदवारों की उत्तर प्रदेश बीएड संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2021 के 27 अगस्त 2021 को घोषित परिणामों के आधार पर 75 हजार तक रैंक आई है, वे काउंसलिंग के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज से कर सकते हैं। लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा पहले चरण की यूपी बीएड काउंसलिंग 2021 के लिए आखिरी तारीख 20 सितंबर 2021 निर्धारित की गयी है। हालांकि, उम्मीदवारों को आखिरी तारीख का इंतजार किये बिना जल्द से जल्द रजिस्ट्रेशन कर लेना चाहिए।

ऐसे करें पहले चरण की काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

उत्तर प्रदेश बीएड एडमिशन 2021 के लिए अधिकतम 75 हजार तक रैंक प्राप्त उम्मीदवारों को पहले चरण की बीएड काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट, lkouniv.ac.in पर विजिट करने के बाद बीएड सेक्शन में जाना होगा। इसके बाद उम्मीदवारों को इस पेज पर काउंसलिंग गाइडलाइंस के लिए पर क्लिक करके इसे ध्यान से पढ़ लेना चाहिए। इसके बाद कैंडिडेट लॉगिन फॉर काउंसलिंग पर क्लिक करके उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं, जिसके लिए उन्हें अपने यूजर आईडी और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करना होगा।

इस लिंक से देखें काउंसलिंग के लिए निर्देश

इस लिंक से करें काउंसलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन

उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा यूपी बीएड काउंसलिंग 2021 के लिए जारी शेड्यूल के अनुसार, राउंड 1 के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग 21 सितंबर से 23 सितंबर 2021 तक आयोजित की जाएगी। सीट आवंटन 25 सितंबर को किया जाएगा और 26 सितंबर से 28 सितंबर 2021 तक फीस जमा कर सीटों को कन्फर्म करना होगा। साथ ही, पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करने वाले उम्मीदवारों को रुपये का भुगतान करना होगा, जिसे ऑनलाइन मोड (नेट बैंकिंग, डेबिट कार्ड और क्रेडिट कार्ड) के माध्यम से 5750 रुपये (काउंसलिंग शुल्क के रूप में 750 रुपये और एडवांस कॉलेज फीस के रूप में 5000 रुपये) भरना होगा।

chat bot
आपका साथी