UP BEd 2021 exam: 18 जुलाई को होगी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा, 5 अगस्त को जारी होगा परिणाम

UP BEd 2021 exam यूपी बीएड परीक्षा तिथि की घोषणा हो गई है।लखनऊ विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित होने वाली यूपी बैचलर ऑफ एजुकेशन परीक्षा 18 जुलाई 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा के लिए आवेदन किया हैवे आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 04:26 PM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 04:33 PM (IST)
UP BEd 2021 exam: 18 जुलाई को होगी यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा, 5 अगस्त को जारी होगा परिणाम
UP BEd 2021 exam: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा तिथि की घोषणा हो गई है।

UP BEd 2021 exam: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा तिथि की घोषणा हो गई है। लखनऊ विश्वविद्यालय (Lucknow University) द्वारा आयोजित होने वाली यूपी बैचलर ऑफ एजुकेशन या यूपी बीएड 2021 परीक्षा 18 जुलाई, 2021 को आयोजित की जाएगी। वहीं ऐसे में, जिन उम्मीदवारों ने यूपी बीएड 2021 परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट lkouniv.ac.in पर  जाकर पूरा डिटेल्ड नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। 

आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

वहीं नोटिफिकेशन के अनुसार यूपी बीएड 2021 परीक्षा का परिणाम 5 अगस्त, 2021 को घोषित किया जाएगा।  दाखिले के लिए आनलाइन काउंसिलिंग 10 अगस्त से शुरू होगी। वहीं 30 अगस्त से शैक्षिक सत्र की शुरुआत होगी। हालांकि इसके पहले, यह परीक्षा 19 मई, 2021 को आयोजित होने वाली थी, लेकिन राज्य में कोविड-19 संक्रमण की स्थिति की वजह से पैदा हुए हालातों को देखते हुए इसे स्थगित कर दिया गया था। बता दें कि इस साल लखनऊ विश्वविद्यालय यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा आयोजित करेगा। वहीं पिछले साल यानी कि 2020 में उत्तर प्रदेश बीएड की संयुक्त प्रवेश परीक्षा में करीब करीब सवा चार लाख अभ्यर्थियों ने दाखिले के लिए आवेदन किया था।

इन केंद्रों पर होगी परीक्षा 

यूपी बीएड 2021 परीक्षा के लिए राज्य भर में कुल 14 केंद्र आवंटित किए गए हैं। इन परीक्षा केंद्रों में आगरा, जौनपुर, मेरठ, मुरादाबाद, बरेली, अलीगढ़, कानपुर, लखनऊ, इलाहाबाद, झांसी, वाराणसी, गोरखपुर और फैजाबाद सहित अन्य शहर शामिल हैं।

ये है परीक्षा पैर्टन

परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 में सामान्य ज्ञान और भाषा के प्रश्न होंगे। पेपर 2 में जनरल एप्टीट्यूड से जुड़े सवाल होंगे। वहीं प्रत्येक पेपर में 200 अंकों के 100 प्रश्न होंगे। वहीं प्रत्येक पेपर की अवधि 3 घंटे होगी। इसके अलावा परीक्षा में निगेटिव मार्किंग भी होगी। वहीं उम्मीदवारों को यूपी बीएड 2021 परीक्षा के बारे में अधिक अपडेट के लिए लखनऊ विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी