UP 69000 Assistant Teacher Counseling: सैनिटाइजर लगाकर हाथ मलते रह गये अभ्यर्थी, सरकार लाचार, अभ्यर्थी बेहोश

UP 69000 Assistant Teacher सुबह-सुबह सरकारी नौकरी का नियुक्ति पत्र लेने के निकले अभ्यर्थियों को काउंसलिंग स्थगित किये जाने से मायूस होकर वापस लौटना पड़ा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 10:31 AM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 07:56 PM (IST)
UP 69000 Assistant Teacher Counseling: सैनिटाइजर लगाकर हाथ मलते रह गये अभ्यर्थी, सरकार लाचार, अभ्यर्थी बेहोश
UP 69000 Assistant Teacher Counseling: सैनिटाइजर लगाकर हाथ मलते रह गये अभ्यर्थी, सरकार लाचार, अभ्यर्थी बेहोश

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UP 69000 Assistant Teacher Counseling: उत्तर प्रदेश 69000 सहायक अध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 की चयन प्रक्रिया के अंतर्गत अंतिम चरण में 3 जून से 6 जून 2020 तक आयोजित की जाने वाली काउंसलिंग के पहले दिन ही इलाहाबाद उच्च न्यायालय की लखनऊ खण्डपीठ द्वारा भर्ती प्रक्रिया पर दिये गये ‘स्टे-ऑर्डर’ और कुछ घंटों के बाद ही बेसिक शिक्षा परिषद, प्रयागराज, उत्तर प्रदेश द्वारा काउंसलिंग की प्रक्रिया को बीच में ही स्थगित करने के आदेश के बीच विभिन्न निर्धारित केंद्रों पर पहुंचे हजारों अभ्यर्थियों को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा। कहीं, महिला अभ्यर्थी के बेहोश होने की खबर आई तो कहीं, गर्मी से परेशान होने की और कहीं सोशल डिस्टैसिंग के नियमों का अता-पता ही नहीं था।

सुबह-सुबह सहायक अध्यापक की पक्की सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र मिलने की आशाओं को लेकर निकले अभ्यर्थियों को दिन-भर सोशल डिस्टैंसिंग नियमों के पालन करने और कड़ी धूप में लंबी लाइनों में खड़े रहकर अपनी बारी की प्रतीक्षा करने के बाद काउंसलिंग स्थगित किये जाने के बेसिक शिक्षा परिषद के आदेश के बाद मायूस चेहरों के साथ वापस लौटना पड़ा।

उत्तर प्रदेश 69000 सहायक अध्यापक भर्ती 2019 की चयन प्रक्रिया में सरकार द्वारा अभ्यर्थियों के द्वारा शिक्षा-मित्र, कट-ऑफ और फिर विभिन्न प्रश्नों को लेकर उठे विवादों को सम्बन्धित विभाग - बेसिक शिक्षा परिषद और परीक्षा का आयोजन कर रहे राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (SCERT), उत्तर प्रदेश, लखनऊ की इकाई सचिव, परीक्षा नियामक प्राधिकारी, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा समय पर समाधान न किये जाने के कारण कल 3 जून को लगभग सभी काउंसलिंग सेंटर्स पर न सिर्फ भगदड़ की स्थिति रही, बल्कि कोविड-19 महामारी के बीच सम्मिलित हुए अभ्यर्थियों में संक्रमण का भी डर है। कुछ जिलों की स्थिति बता रहें हैं हमारे रिपोर्टर्स-

श्रावस्ती: सैनिटाइजर लगाकर हाथ मलते रह गये अभ्यर्थी

शिक्षक भर्ती के लिए जिले में आवंटित 280 पदों पर बुधवार को काउंसिलिग शुरू हुई। कोरोना संक्रमण के मद्देनजर शारीरिक दूरी बनाए रखने के लिए गोले बनवाकर शिक्षक अभ्यर्थियों की कतार लगवाई गई थी। शाम करीब तीन बजे तक काउंसिलिग में विभिन्न वर्गों के कुल 113 अभ्यर्थी शामिल हुए। इसके बाद अनिश्चितकाल के लिए काउंसिलिग स्थगित कर दी गई। पढ़ें पूरी खबर

गोंडा: काउंसिलिग में बेहोश हो गई अभ्यर्थी

शिक्षक भर्ती की काउंसिलिग में एक अभ्यर्थी बेहोश हो गई। उसको वहीं फर्श पर लेटा दिया गया। हालांकि, थोड़ी देर में होश आ गया। इसके बाद उसके अभिलेख जमा कराए गए। पढ़ें पूरी खबर

गोंडा: गर्मी में बच्चा परेशान है अभिलेख जमा करा लीजिए

सर, मेरा अभिलेख जमा करा लीजिए। मुझे आजमगढ़ जाना है। देर हो जाएगी। सर, फाइल कवर कहां मिलेगा। मूल अभिलेख की छायाप्रति रखनी है। गर्मी में बच्चा परेशान है, अभिलेख जमा कर लीजिए। यह ²श्य बुधवार को राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में 69000 सहायक अध्यापक भर्ती की काउंसिलिग में देखने को मिले। गर्मी व धूप से हर कोई परेशान था। इसके बावजूद शिक्षक पद हासिल होने के करीब पहुंचने पर उनके चेहरे पर खुशी झलक रही थी। हालांकि, दोपहर साढ़े तीन बजे के करीब सचिव, बेसिक शिक्षा परिषद का आदेश आने के बाद काउंसिलिग स्थगित कर दी गई। इससे अभ्यर्थियों के चेहरे मुरझा गए। पढ़ें पूरी खबर

मुरादाबाद: टूटे सपने, मुरझाए चेहरे

एक अदद नौकरी..लंबी लड़ाई, कुछ वादे, कुछ अरमान लेकिन, अभी और इंतजार। बुधवार को एक साल की लंबी लड़ाई के बाद सहायक शिक्षक पद के अभ्यर्थियों की ़खुशी अचानक काफूर हो गयी और इंतजार फिर बढ़ गया। प्रदेश के अलग-अलग जिलों से इस महामारी के बीच जान का दांव लगाकर काउंसिलिग सेंटर पर पहुंचे अभ्यर्थियों को दोपहर बाद अचानक वापस जाने को कह दिया गया। एक आदेश आया और काउंसलिग रुक गई। जिसके बाद उनके सपने टूट गए। इस आदेश के बाद अभ्यर्थी वापस तो लौटे, लेकिन अधिकतर के चेहरे मुरझाए हुए थे। पढ़ें पूरी खबर

रायबरेली: मायूस होकर लौटे अभ्यर्थी

सुबह की पहली किरण के साथ ही शिक्षक बनने की उम्मीद के साथ चहकते हुए अभ्यर्थी डायट में पहुंचे। खुशी के इस पल में गर्मी और उमस को भी भूल बैठे। जैसे-तैसे कागजों को पूरा किया। अभी एक-एक करके काउंसिलिग चल ही रही थी कि हाईकोर्ट के आदेश की सुगबुगाहट शुरू होने लगी। संशकित अभ्यर्थी इधर-उधर फोन घुमाने लगे। वहीं दोपहर बाद शासन से आए आदेश के बाद काउंसिलिग को रोकने का फरमान जारी कर दिया। इसके साथ ही उत्साह से लबरेज अभ्यर्थी मायूस होकर लौट गए। पढ़ें पूरी खबर

सुलतानपुर: मायूस हुए अभ्यर्थी, काउंसिलिग के दौरान उड़ी शारीरिक दूरी के नियम की धज्जियां

शिक्षक भर्ती पर हाईकोर्ट द्वारा रोक लगाए जाने से जिले के चयनित अभ्यर्थियों को गहरा झटका लगा है। बुधवार को शहर के जीजीआइसी में काउंसिलिग कराने पहुंचे अभ्यर्थियों को दोपहर बाद वापस लौटना पड़ा। काउंसिलिग के दौरान शारीरिक दूरी के नियम की जमकर धज्जियां उड़ाई गई। पढ़ें पूरी खबर

कन्नौज:तार-तार हो गया शारीरिक दूरी का नियम

बेसिक शिक्षा विभाग में 69 हजार शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के पहले चरण में अभिलेखों के सत्यापन के लिए अभ्यर्थियों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। इस दौरान शारीरिक दूरी का दायरा सिमट गया और कई अभ्यर्थी पास बैठे दिखाई दिए। हालांकि विभाग ने कोरोना संक्रमण को देखते हुए जागरूकता के पोस्टर-बैनर लगवा दिए थे, फिर भी अभ्यर्थियों ने इसका पालन नहीं किया। पढ़ें पूरी खबर

अयोध्या: अभ्यर्थियों के चेहरे पर छाई मायूसी

69 हजार शिक्षक भर्ती के लिए बुधवार से शुरू हुई काउंसिलिग अपराह्न बाद स्थगित कर दी गई। तकरीबन 300 अभ्यर्थियों ने अपने अभिलेखों की जांच कराई थी। 18 अभ्यर्थी जांच को शेष रह गए थे। तभी बीएसए संतोष पांडे ने काउंसिलिग अग्रिम आदेशों तक स्थगित करने का एलान कर दिया। बताया कि शासन के पत्र के अनुक्रम में निर्णय लिया गया है। पूर्वाह्न 11:30 बजे के बाद हाईकोर्ट के शिक्षक भर्ती पर रोक लगाए जाने की सूचना वायरल हुई तो काउंसिलिग स्थल पर सभी के चेहरे झुक गए। काउंसलिग के लिए पहुंची महिला अभ्यर्थियों में मायूसी छा गई। पढ़ें पूरी खबर

बाराबंकी: आदेश आते-आते 150 अभ्यर्थियों ने कराई काउंसिलिग

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती में से जिले में 1310 की काउंसिलिग बुधवार को होनी थी। हालांकि न्यायालय ने काउंसिलिग पर रोक लगा दी। लेकिन, आदेश आने से पूर्व बड़ेल स्थित ब्लॉक संसाधन केंद्र पर सुबह नौ बजे से लेकर तीन बजे तक बनाए गए आठ काउंटरों पर 150 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग हो चुकी थी। इसके बाद अग्रिम आदेश तक काउंसिलिग रोक दी गई है। पढ़ें पूरी खबर

बाराबंकी: काउंसिलिग में पहुंचे अभ्यर्थी बोले जल्द न्यायालय दे निर्णय

69 हजार सहायक शिक्षक भर्ती 2019 की भर्ती प्रक्रिया पर न्यायालय की रोक के बाद जिले में गैर जिलों से काउंसिलिग कराने पहुंचे अभ्यर्थियों में निराशा दिखी। कुछ ने न्यायालय की प्रक्रिया का सम्मान किया तो किसी ने कहा कि न्यायालय जल्द कोई निर्णय दे ताकि बेरोजगारों को रोजगार मिल सके। पढ़ें पूरी खबर

बहराइच: 243 अभ्यर्थियों की काउंसिलिग के बाद लगी रोक

जिले में बुधवार को परिषदीय विद्यालयों में शिक्षकों की भर्ती के लिए अभ्यर्थियों की काउंसिलिग प्रक्रिया शुरू हुई। दोपहर तक 243 अभ्यर्थियों के अभिलेख जमा किए गए। इसके बाद हाईकोर्ट की ओर से जारी आदेश के क्रम में काउंसिलिग पर रोक लगा दी गई। पढ़ें पूरी खबर

बहजोई: स्थगन आदेश आते ही मायूस हुए शिक्षक

जनपद में शिक्षक भर्ती प्रक्रिया के तहत आज हुई काउंसलिग को लेकर शिक्षकों को उस समय मायूस हुए दोपहर को जब स्थगन आदेश आते ही बीएसए के निर्देश पर कर्मचारियों ने काउंसलिग को बंद कर दिया। बावजूद इसके गैर जनपद से आए 186 शिक्षकों की काउंसलिग संपन्न हो चुकी थी। पढ़ें पूरी खबर

सम्बन्धित खबरें

UP 69000 Assistant Teacher: प्रश्नों को लेकर आपत्ति दर्ज कराने के लिंक जल्द होगा उपलब्ध, बेसिक शिक्षा परिषद ने स्थगित की काउंसलिंग

UP 69000 Assistant Teacher: यहां देखें जिला आवंटन और अंतिम चयन सूची, 67867 उम्मीदवारों की काउंसलिंग 3 जून से

69000 Shikshak Bharti Result: उम्मीदवार देख सकते हैं परिणाम, इस लिंक से करें चेक

UP 69000 Asst Teacher Recruitment: इलाहाबाद हाई कोर्ट ने 65/60 फीसदी कट-ऑफ को सही ठहराया, तीन महीने में भर्ती पूरी करने का दिया आदेश

chat bot
आपका साथी