NEET सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की कोई योजना नहीं, केंद्र सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी

NEET सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं को कैंसिल करने की केंद्र सरकार कोई योजना नहीं है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार (Union Minister of State for Health and Family Welfare Dr.Bharati Pravin Pawar) ने लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में दी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 23 Jul 2021 03:23 PM (IST) Updated:Fri, 23 Jul 2021 05:46 PM (IST)
NEET सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं को स्थगित करने की कोई योजना नहीं, केंद्र सरकार ने लोकसभा में दी जानकारी
NEET सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं को कैंसिल करने की केंद्र सरकार कोई योजना नहीं है।

NEET सहित अन्य प्रवेश परीक्षाओं को कैंसिल करने की केंद्र सरकार कोई योजना नहीं है। यह जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री डॉ. भारती प्रवीण पवार (Union Minister of State for Health and Family Welfare, Dr. Bharati Pravin Pawar) ने लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में दी। मंत्री ने कहा कि यूजी और पीजी दोनों पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए आयोजित होने वाली मेडिकल एंट्रेंस एग्जाम क्रमशः 12 और 11 सितंबर को अपने निर्धारित शेड्यूल पर आयोजित की जाएगी।

इसके अलावा, डॉ भारती प्रवीण पवार ने लोकसभा को सूचित किया कि प्रवेश परीक्षा में सामाजिक दूरी बनाए रखते हुए सभी COVID-19 प्रोटोकॉल का पालन करते हुए आयोजित की जाएगी। इसके साथ ही यह भी कहा गया कि छात्रों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए परीक्षा केंद्रों को बढ़ा दिया गया है। छात्र-छात्राओं को परीक्षा के दौरान फेस मास्क का उपयोग अनिवार्य होगा और परीक्षा केंद्रों पर भीड़ को नियंत्रित करने के उपाय किए जाएंगे। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, " एंट्री गेट पर स्टूडेंट्स का तापमान चेक किया जाएगा। वहीं सामान्य तापमान से अधिक तापमान वाले उम्मीदवारों को एक अलग आइसोलेशन लैब में परीक्षा देने की अनुमति दी जाएगी। इसी तरह नीट प्रवेश परीक्षा के बारे में बात करते हुए, डॉ भारती प्रवीण पवार ने कहा कि छात्रों के प्रवेश पत्र के साथ एक COVID ई-पास भी होगा, जो छात्रों को लॉकडाउन प्रतिबंधों में आवागमन में मदद करेगा।

बता दें कि नीट के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया जुलाई में शुरू हो चुकी है। वहीं परीक्षा पहले अगस्त 2021 में आयोजित होने वाली थी लेकिन फिर इसे सितंबर तक के लिए स्थगित कर दिया गया। सरकार ने हाल ही में घोषणा की थी कि मिडिल ईस्ट में रहने वाले भारतीय छात्र समुदाय के लिए दुबई में भी एक परीक्षा केंद्र होगा। नीट परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते है। 

chat bot
आपका साथी