UGC NET May 2021: क्या टलेगी नेट परीक्षा? जेईई मेन, नीट पीजी और अन्य परीक्षाएं हो चुकी हैं स्थगित

UGC NET May 2021 यूजीसी नेट को स्थगित करने की मांग हो रही है। परीक्षा के उम्मीदवार अब पीएम मोदी प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’ एनटीए के डायरेक्टर जनरल से जल्द ही निर्णय लेने की मांग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 19 Apr 2021 10:40 AM (IST) Updated:Mon, 19 Apr 2021 10:59 AM (IST)
UGC NET May 2021: क्या टलेगी नेट परीक्षा? जेईई मेन, नीट पीजी और अन्य परीक्षाएं हो चुकी हैं स्थगित
टेस्ट का आयोजन 2 से 7 मई, 10 से 12 मई, 14 और 17 मई को आयोजित किया जाना है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UGC NET May 2021: कोरोना (कोविड-19) महामारी के दूसरे चरण के पूरे देश में संक्रमण के लगातार बढ़ रहे मामलों को देखते हुए केंद्र व राज्यों की बोर्ड परीक्षाओं, प्रवेश और प्रतियोगी परीक्षाओं को स्थगित किया जा रहा है। इसी क्रम में अब राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटीए) द्वारा पूरे देश में मई में आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा को भी स्थगित करने की मांग जोर पकड़ने लगी है। यूजीसी नेट परीक्षा के उम्मीदवार अब पीएम मोदी, प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ), केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, एनटीए के डायरेक्टर जनरल से जल्द ही निर्णय लेने की मांग सोशल मीडिया पर कर रहे हैं। बता दें कि एनटीए द्वारा आयोजित की जाने वाली जेईई मेन 2021 परीक्षा के अप्रैल चरण और एनबीई द्वारा आयोजित की जाने वाली नीट पीजी परीक्षा को पहले ही टाला जा चुका है।

2 से 17 मई तक होनी है यूजीसी नेट परीक्षा

एनटीए द्वारा दिसंबर 2020 साइकिल के मई 2021 में आयोजित होने वाले यूजीसी नेट परीक्षा के लिए घोषित कार्यक्रम के अनुसार टेस्ट का आयोजन 2 से 7 मई, 10 से 12 मई, 14 मई और 17 मई 2021 को आयोजित किया जाना है। बता दें कि एनटीए द्वारा विश्वविद्यालय अनुदान आयोग (यूजीसी) की तरफ से कुल 84 विषयों के लिए यूजीसी नेट परीक्षा का आयोजन भारतीय विश्वविद्यालयों में असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती और जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए उम्मीदवारों के योग्यता निर्धारण के लिए वर्ष में दो बार आयोजित की जाती है। वर्ष 2020 में कोरोना महामारी के चलते स्थगित होने के बाद यूजीसी नेट जून 2020 परीक्षा का आयोजन सितंबर माह मे किया गया था और यह नवंबर तक चली थी। इसी के चलते दिसंबर 2020 साइकिल का आयोजन मई 2021 में किये जाने का निर्णय लिया गया।

यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 अभी नहीं हुए जारी

दूसरी तरफ, एनटीए द्वारा यूजीसी नेट मई 2021 (दिसंबर 2020) परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र अभी तक जारी नहीं किया गया है। माना जा रहा है कि यदि परीक्षा स्थगित नहीं होती है तो यूजीसी नेट एडमिट कार्ड 2021 को इसी सप्ताह जारी किया जा सकता है। हालांकि, उम्मीदवार यूजीसी नेट मई 2021 एडमिट कार्ड डाउनलोड से सम्बन्धित अपडेट के लिए परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.nic.in पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

यह भी पढ़ें - NTA UGC NET 2021 Admit Card: यूजीसी नेट दिसंबर 2020 के लिए जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड, ऐसे कर सकेंगे डाउनलोड

chat bot
आपका साथी