UGC NET May 2021: आवेदन का आज आखिरी दिन, दिसंबर 2020 की यूजीसी नेट परीक्षा मई में

UGC NET May 2021 नेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के दिसंबर 2020 चक्र का आयोजन मई 2021 में विभिन्न निर्धारित तिथियों पर किया जाना है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटी) द्वारा आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 10:01 AM (IST) Updated:Tue, 02 Mar 2021 08:58 AM (IST)
UGC NET May 2021: आवेदन का आज आखिरी दिन, दिसंबर 2020 की यूजीसी नेट परीक्षा मई में
यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021 चक्र) ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया 2 मार्च को समाप्त होने का जा रही है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UGC NET May 2021: नेशनल इलिजिबिलिटी टेस्ट (नेट) के दिसंबर 2020 चक्र का आयोजन मई 2021 में विभिन्न निर्धारित तिथियों पर किया जाना है। राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (एनटी) द्वारा आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021 चक्र) ऑनलाइन पंजीकरण की प्रक्रिया आज, 2 मार्च 2021 को समाप्त होने का जा रही है। देश भर के विश्वविद्यालयों, महाविद्यालयों और अन्य उच्च शिक्षा संस्थानों में विभिन्न विषयों के असिस्टेंट प्रोफेसर और जूनियर रिसर्च फेलोशिप की योग्यता के लिए आयोजित की जाने वाली यूजीसी नेट परीक्षा में सम्मिलित होने के इच्छुक जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे यूजीसी नेट परीक्षा पोर्टल, ugcnet.nta.ac.in पर जाकर अपना आवेदन सबमिट कर सकते हैं।

यहां करें रजिस्ट्रेशन

यूजीसी नेट 2021 आवेदन प्रक्रिया और शुल्क

यूजीसी नेट दिसंबर 2020 (मई 2021) परीक्षा के लिए आवेदन करने हेतु उम्मीदवारों को नेट परीक्षा पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही दिये गये फिल अप्लीकेशन फॉर्म के लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर न्यून रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करके पंजीकरण पेज पर जाना होगा, जहां मांगे गये विवरणों को भरकर उम्मीदवार पंजीकरण के स्टेप को पूरा कर पाएंगे। इसके बाद आवंटित अप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड को भरकर सबमिट करके उम्मीदवार आवेदन पूरा कर पाएंगे। एनटीए ने यूजीसी नेट परीक्षा के लिए 1000 रुपये का आवेदन शुल्क निर्धारित किया है आरक्षित वर्गों एससी, एसटी और ट्रांसजेंडर कटेगरी के उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क भरना होगा।

यह भी पढ़ें - UGC NET December 2020-21: यूजीसी नेट के लिए आवेदन शुरू, ugcnet.nta.ac.in पर 2 मार्च तक करें अप्लाई, देखें नोटिफिकेशन

मई में तीसरे सप्ताह तक चलेगी परीक्षा

एनटीए द्वारा यूजीसी नेट दिसंबर 2020 परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा 2021 का आयोजन 2, 3, 4, 5, 6, 7, 10, 12, 14 और 17 मई 2021 को किया जाना है। परीक्षा देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (सीबीटी) मोड में आयोजित की जानी है।

chat bot
आपका साथी