UGC NET Admit Card 2021: 22 और 24 नवंबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी, करें डाउनलोड

UGC NET Admit Card 2021 यूजीसी नेट परीक्षा तिथि 2021 के अनुसार एनटीए यूजीसी नेट 2021 परीक्षा 20 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जानी है। शेड्यूल के अनुसार बंगाली कन्नड़ गृह विज्ञान हिंदी भूगोलसमाजशास्त्र और संस्कृत के लिए 15 से 23 दिसंबर 2021 तक परीक्षा आयोजित करेगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 17 Nov 2021 02:57 PM (IST) Updated:Wed, 17 Nov 2021 03:00 PM (IST)
UGC NET Admit Card 2021: 22 और 24 नवंबर को होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी, करें डाउनलोड
22 और 24 नवंबर को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया गया है।

UGC NET Admit Card 2021: 22 और 24 नवंबर को आयोजित होने वाली यूजीसी नेट परीक्षा के लिए हॉल टिकट जारी कर दिया गया है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (National Testing Agency, NTA ) ने 22 और 24 नवंबर को होने वाली साइंस, Santali, योग, पब्लिक एडमिनिस्ट्रेशन और वूमेन स्टडीज परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर अपलोड किया है। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस प्रवेश परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे यूजीसी नेट लॉगिन क्रेडेंशियल आवेदन संख्या और जन्म तिथि का उपयोग करके प्रवेश पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।

NET Admit Card 2021: ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

UGC नेट एडमिट कार्ड 2021 तारीख- 13 नवंबर, 2021 (20 और 21 नवंबर, 2021 के लिए) 16 नवंबर, 2021 (22 और 24 नवंबर, 2021 के लिए)

UGC नेट परीक्षा की तारीख दिसंबर और जून सेशन- 20 नवंबर, 21, 22, 24, 25, 26, 29, 30 नवंबर और दिसंबर में 1,3, 4 और 5, के बाद 15 से 23 दिसंबर, 2021

यूजीसी नेट परीक्षा तिथि 2021 के अनुसार, एनटीए यूजीसी नेट 2021 परीक्षा 20 नवंबर से 5 दिसंबर 2021 तक आयोजित की जानी है। शेड्यूल के अनुसार, बंगाली, कन्नड़, गृह विज्ञान, हिंदी, भूगोल, समाजशास्त्र और संस्कृत के लिए 15 दिसंबर से 23 दिसंबर 2021 तक परीक्षा आयोजित करेगा। इससे पहले, NTA ने 20 और 21 नवंबर, 2021 के लिए UGC NET परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी किए थे

UGC NET Admit Card 2021: यूजीसी नेट परीक्षा एडमिट कार्ड ऐसे करें डाउनलोड

यूजीसी नेट परीक्षा एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट ugcnet.nta.nic.in पर जाएं। इसके बाद होमपेज पर सबसे नीचे UGC NET के एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें। अब सुरक्षा कोड के साथ आवेदन संख्या और जन्म तिथि दर्ज करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। अब यूजीसी नेट प्रवेश पत्र स्क्रीन पर प्रदर्शित किया जाएगा। कार्ड को डाउनलोड करें और यूजीसी नेट 2021 एडमिट कार्ड का प्रिंट आउट लेकर रख लें।

chat bot
आपका साथी