UCIL Recruitment 2019: अप्रेंटिस के लिए वैकेंसी, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ दो दिन

UCIL Recruitment 2019 योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वे ऑफ़िशियल वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर लें

By Rajat SinghEdited By: Publish:Mon, 14 Oct 2019 12:30 PM (IST) Updated:Mon, 14 Oct 2019 01:15 PM (IST)
UCIL Recruitment 2019: अप्रेंटिस के लिए वैकेंसी, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ दो दिन
UCIL Recruitment 2019: अप्रेंटिस के लिए वैकेंसी, आवेदन के लिए बचे हैं सिर्फ दो दिन

नई दिल्ली, जेएनएन। UCIL Recruitment 2019: यूरेनियम कारपोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Uranium Corporation of India Limited-UCIL) ने अप्रेंटिस पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगा है। इसके लिए आवेदन की प्रक्रिया जारी है। जिन योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे ऑफ़िशियल वेबसाइट ucil.gov.in पर जाकर जल्द से जल्द आवेदन कर लें, क्योंकि आवेदन करने के लिए अब सिर्फ दो दिन बचे हैं। आवदेन करने की आखिरी तारीख 16 अक्टूबर, 2019 है।

इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को अप्रेंटिस के दौरान अपनी सुविधाओं का खुद ख्याल रखना होगा। ऐसे में जो उम्मीदवार इस पद पर आवेदन करना चाहते हैं, वे नीचे वैकेंसी डिटेल, महत्वपूर्ण तारीखों और योग्यता के बारे में पढ़ सकते हैं।

महत्वूपर्ण तारीख

आवेदन करने की शुरुआती तारीख- 26 सितंबर, 2019

आवदेन करने की आखिरी तारीख- 16 अक्टूबर, 2019

वैकेंसी डिटेल

फिट़्टर- 80 पद

इलेक्ट्रीशियन- 80 पद

वेल्डर- 35 पद

मैकेनिक- 15 पद

इंस्टूमेंट मैकेनिक- 10 पद

कारपेंटर- 10 पद

प्लबंर- 7 पद 

योग्यताएं

शैक्षणिक योग्यता

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड या संस्थान से 10वीं पास होने चाहिए। इसके अलावा शर्त है कि 10वीं में उम्मीदवार कम से कम 50 फीसदी अंक से पास होना चाहिए। इस मामले  एससी/एसटी  उम्मीदवारों को 5 फीसदी की छूट मिलेगी।

आयु-सीमा

इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की उम्र 18 से  25 वर्ष के बीच होना चाहिए। इसके अलावा अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफ़िशियल वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। वहां, जाकर वह ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

चयन प्रक्रिया

इन पदों पर चयन उम्मीदवारों को मेरिट पर होगी। इसके लिए 10वीं या आईटीआई में प्राप्त किए गए अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट बनाई जाएगी।

ऐसे करें आवेदन

इच्छुक और योग्य उम्मीदवार फॉर्म भरने के बाद उसे जरूरी दस्तावेज के साथ  ' General Manager [Inst./Pers. &IRs], Uranium Corporation of India Limited, PO : Jaduguda Mines, Dist : East Singhbhum, Jharkhand – 832102' के पते पर भेजना होगा।  बता दें कि आखिरी तारीख के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाएगा। आवेदन करने से पहले उम्मीदवार ऑफ़िशियल नोटिफिकेशन जरूर पढ़ लें।

chat bot
आपका साथी