UCEED 2022: विभिन्न IIT में डिजाइन यूजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर तक बढ़ी

UCEED 2022 Registration वर्ष 2022 के UCEED का आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी बॉम्बे ने UCEED 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को 24 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दिया है। साथ ही विलंब शुल्क के साथ अब उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 11:02 AM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 11:15 AM (IST)
UCEED 2022: विभिन्न IIT में डिजाइन यूजी कोर्स में दाखिले के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 24 अक्टूबर तक बढ़ी
उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, uceed.iitb.ac.in/2022 पर ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। UCEED 2022 Registration: यदि आपकी डिजाईन में रूचि है, इसी क्षेत्र में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं और किसी उच्च-स्तरीय कोर्स की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए है। देश प्रमुख भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों (आईआईटी) दिल्ली, बॉम्बे, गुवाहाटी, हैदराबाद और आईआईटीडीएम जबलपुर में संचालित होने वाले बैचलर ऑफ डिजाईन (बीडिजाईन) कोर्स में शैक्षणिक वर्ष 2022-23 के दौरान प्रवेश के लिए आयोजित किये जाने वाले अंडर-ग्रेजुएट कॉमन एंट्रेंस एग्जाम फॉर डिजाईन (UCEED) के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी गयी है। वर्ष 2022 के UCEED का आयोजन करने वाले संस्थान आईआईटी बॉम्बे ने UCEED 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख को 24 अक्टूबर 2021 तक बढ़ा दिया है। साथ ही, विलंब शुल्क के साथ अब उम्मीदवार 29 अक्टूबर 2021 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले बिना लेट फीस के आवेदन की अंतिम तिथि 10 अक्टूबर और विलंब शुल्क के साथ 17 अक्टूबर 2021 थी।

ऐसे करें UCEED 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन

देश के प्रतिष्ठित भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थानों में डिजाईन स्नातक कोर्स में आवेदन के लिए उम्मीदवार परीक्षा पोर्टल, uceed.iitb.ac.in/2022 पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। पोर्टल पर विजिट करने के बाद उम्मीदवारों को होम पेज पर ही दिये गये रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करना होगा और फिर नये पेज पर मांगे गये विवरणों और निर्धारि शुल्क का भुगतान करके उम्मीदवार रजिस्ट्रेशन कंपलीट कर पाएंगे। आवेदन के दौरान महिला, एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को 1750 रुपये और अन्य सभी भारतीय नागरिक उम्मीदवारों को 3500 रुपये का शुल्क भरना होगा, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।

यहां करें UCEED 2021 के लिए रजिस्ट्रेशन

UCEED 2022 के लिए योग्यता

उम्मीदवारों किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से सीनियर सेकेंड्री (12वीं) की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवार का जन्म 1 अक्टूबर 1997 के बाद और 1 अक्टूबर 1992 से पहले नहीं हुआ होना चाहिए।

chat bot
आपका साथी