UBTER Staff Nurse Application 2021: स्टाफ नर्स की 2621 वैकेंसी के लिए फिर से खुली एप्लीकेशन विंडो, 2 मई तक है मौका

UBTER Staff Nurse Application 2021 इच्छुक व योग्य उम्मीदवार 2 मई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट ubter.in या ubtersn.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के माध्यम से चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स के कुल 2621 रिक्त पद भरे जाने हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 06:09 PM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 06:09 PM (IST)
UBTER Staff Nurse Application 2021: स्टाफ नर्स की 2621 वैकेंसी के लिए फिर से खुली एप्लीकेशन विंडो, 2 मई तक है मौका
ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं अप्लाई

UBTER Staff Nurse Application 2021: उत्तराखंड बोर्ड ऑफ टेक्निकल एजुकेशन (UBTER) द्वारा स्टाफ नर्स (ग्रुप- सी) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 4 मार्च, 2021 को समाप्त हो चुकी थी। बोर्ड द्वारा 18 अप्रैल से एप्लीकेशन विंडो को फिर से खोल दिया गया है। इच्छुक व योग्य उम्मीदवार, 2 मई 2021 तक आधिकारिक वेबसाइट, ubter.in या ubtersn.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पूर्व में, ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख 4 मार्च थी। वहीं, लिखित परीक्षा का आयोजन 18 अप्रैल, 2021 को किया जाना था, जिसे स्थगित कर दिया गया।

अब ये हैं महत्वपूर्ण तिथियां

ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि : 2 मई, 2021

ऑनलाइन आवेदन फॉर्म का प्रिंट आउट प्राप्त करने की अंतिम तिथि : 3 मई, 2021

स्क्रूटिनी के बाद अस्वीकृत आवेदनों की लिस्ट अपलोड करने की तिथि : 4 मई, 2021

अस्वीकृत आवेदनकर्ताओं द्वारा संबंधित प्रमाण पत्र अपलोड करने की अंतिम तिथि : 7 मई, 2021

लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी होने की तिथि : घोषित की जानी है

लिखित परीक्षा की तिथि : मई, 2021 के तीसरे सप्ताह में

बता दें कि इस भर्ती के तहत ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 5 फरवरी, 2021 से शुरू की गई थी। इस भर्ती के माध्यम से चिकित्सा विभाग और चिकित्सा शिक्षा विभाग में स्टाफ नर्स के कुल 2,621 रिक्त पद भरे जाने हैं। जिनमें 2,106 पद महिला व 515 पद पुरुष के लिए हैं। उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डिटेल नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं। यहां उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि आयु सीमा में बदलाव किया गया है। आयु सीमा में संशोधन के बाद, वेबसाइट पर रिवाइज्ड नोटिफिकेशन उपलब्ध है।  

जानें योग्यता मानदंड

इस भर्ती के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं, जिनके पास भारतीय नर्सिंग परिषद् से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से बीएससी नर्सिंग (ऑनर्स), या रेगुलर बीएससी नर्सिंग, या पोस्ट बेसिक बीएससी नर्सिंग, या जनरल नर्सिंग एंड मिडवाइफरी/मनोरोग विज्ञान में डिप्लोमा हो। वहीं, 1 जुलाई, 2020 के अनुसार, उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष और अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित है। योग्यता मानदंड की अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जा सकते हैं।  

ऐसे होगा सेलेक्शन

इस भर्ती के तहत कैंडिडेट्स का सेलेक्शन लिखित परीक्षा के माध्यम से किया जाएगा। लिखित परीक्षा पैटर्न की डिटेल जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी