UBSE Result 2020: उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट किया जारी, यहां पढ़ें पास प्रतिशत सहित सबकुछ

UBSE Result 2020 उत्तराखंड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट का इंतजार बस कुछ मिनटों में खत्म होने वाला है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 29 Jul 2020 10:26 AM (IST) Updated:Wed, 29 Jul 2020 11:12 AM (IST)
UBSE Result 2020:  उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट किया जारी, यहां पढ़ें पास प्रतिशत सहित सबकुछ
UBSE Result 2020: उत्तराखंड बोर्ड ने हाईस्कूल और इंटर का रिजल्ट किया जारी, यहां पढ़ें पास प्रतिशत सहित सबकुछ

UBSE Result 2020: उत्तराखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं का रिजल्ट का जारी कर दिया गया है। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ( Uttarakhand Board of Secondary Education, UBSE) ने  हाईस्कूल और इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणामआधिकारिक वेबसाइट uaresults.nic.in पर जारी किया है। छात्र-छात्राएं यहां अपना स्कोर चेक कर पाएंगे। बोर्ड के परिणाम जारी होने के बाद स्थिति साफ हो जाएगी कि इस बार किसने टॉप किया है और कैसा रहा था पिछले साल का पास प्रतिशत।

साल 2019 में 10वीं में कुल 76.43 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल हुए थे। वहीं 12वीं में 80.13 प्रतिशत छात्र-छात्राएं सफल घोषित हुए थे। इसके अलावा 10वीं और 12वीं दोनों में लड़कियों ने बेहतर प्रदर्शन किया था। इसके मुताबिक 10वीं में लड़कियां 82.47 फीसदी और लड़के 70.60 प्रतिशत पास हुए थे। 12वीं में 83.79 फीसदी लड़कियां पास हुई थीं जबकि लड़के 76.2 फीसदी पास हुए थे।

हाईस्कूल और इंटर दोनों में छात्राओं ने किया था टॉप

पिछले साल यानी कि 2019 में 10वीं में देहरादून की अनंता सकलानी ने 99 प्रतिशत अंक के साथ पहला स्थान प्राप्त किया था। वहीं 12वीं में शताक्षी तिवारी ने 98 प्रतिशत अंक हासिल कर टॉप किया था।

एक नजर आंकड़े पर

10वीं की परीक्षा में शामिल हुए थे छात्र- 1,49,486

परीक्षा में ओवर ऑल कुल पास प्रतिशत- 76.43%

परीक्षा में पास होने वाले कुल छात्र- 70.60 %

परीक्षा में पास होने वाले कुल छात्राएं- 82.47 %

chat bot
आपका साथी