Tripura 10th 12th Pre Board Exam 2021: 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा स्थगित, पढ़ें पूरी जानकारी

Tripura 10th 12th Pre Board Exam 2021प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों निजी स्कूलों व मदरसों की कक्षा 10 और 12 की प्री बोर्ड परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित करने का निर्णय लिया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 11:00 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 11:00 AM (IST)
Tripura 10th 12th Pre Board Exam 2021: 10वीं और 12वीं की प्री बोर्ड परीक्षा स्थगित, पढ़ें पूरी जानकारी
प्री बोर्ड परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित करने का निर्णय

Tripura 10th 12th Pre Board Exam 2021: कोविड-19 की वर्तमान स्थिति को ध्यान में रखते हुए त्रिपुरा सरकार ने राज्य में 10वीं और 12वीं प्री बोर्ड परीक्षा को स्थगित कर दिया है। प्रदेश के स्कूल शिक्षा विभाग ने सरकारी स्कूलों, सरकारी सहायता प्राप्त स्कूलों, निजी स्कूलों व मदरसों की कक्षा 10 और 12 की प्री बोर्ड परीक्षा को अगली सूचना तक स्थगित करने का निर्णय लिया है। इस संबंध में राज्य के शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने अपने आधिकारिक ट्वीटर पेज से जानकारी साझा की है।

कक्षा 10 व कक्षा 12 की प्री बोर्ड परीक्षा स्थगित करने का आदेश राज्य के सभी सरकारी, सरकारी सहायता प्राप्त, निजी स्कूलों और मदरसों के लिए लागू होगा। इससे पहले, 16 अप्रैल 2021 को शिक्षा मंत्री ने कहा था कि प्रदेश में स्कूल बंद रहेंगे और बोर्ड परीक्षाएं शेड्यूल के अनुसार ही आयोजित होंगी। कक्षा 10 की परीक्षा 19 मई से 4 जून, 2021 तक और कक्षा 12 की परीक्षा 18 मई से 11 जून, 2021 तक आयोजित की जानी है। हालांकि, वर्तमान में आयोजित की जा रही प्री-बोर्ड परीक्षाओं को स्थगित किया जा चुका है, लेकिन वार्षिक परीक्षाओं को लेकर अभी तक कोई नई घोषणा नहीं की गई है।

दूसरी ओर, कोरोना वायरस महामारी के कारण, त्रिपुरा उच्च शिक्षा विभाग ने सभी सरकारी और निजी विश्वविद्यालयों के ग्रेजुएशन और पोस्ट ग्रेजुएशन सेमेस्टर परीक्षाओं को भी स्थगित कर दिया है। शिक्षा मंत्री रतन लाल नाथ ने इस संबंध में एक अलग ट्वीट के माध्यम से जानकारी दी है। यूजी, पीजी सेमेस्टर परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित कर दिया गया है।

गौरतलब है कि इससे पूर्व, त्रिपुरा सरकार ने कक्षा 3 से 9 और कक्षा 11  के छात्रों की वार्षिक परीक्षाओं को अगले आदेश तक स्थगित करने का निर्णय लिया था। इस संबंध में 23 अप्रैल, 2021 को घोषणा की गई थी।  नवीनतम अपडेट के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर नजर रखना चाहिए।

chat bot
आपका साथी