Study in India: IND SAT 2020 के लिए आवेदन शुरू, studyinindia.gov.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

Study in India IND-SAT 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2020 को समाप्त हो जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 24 Mar 2020 06:38 PM (IST) Updated:Wed, 25 Mar 2020 09:43 AM (IST)
Study in India: IND SAT 2020 के लिए आवेदन शुरू, studyinindia.gov.in पर करें ऑनलाइन आवेदन
Study in India: IND SAT 2020 के लिए आवेदन शुरू, studyinindia.gov.in पर करें ऑनलाइन आवेदन

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Study in India: भारत में पढ़ने के इच्छुक छात्रों के लिए आयोजित किये जाने वाले इंडियन स्कॉलस्टिक एसेसमेंट यानि IND-SAT के 2020 संस्करण के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू हो गये हैं। छात्र ऑफिशियल वेबसाइट, studyinindia.gov.in पर जाकर पंजीकरण कर सकते हैं।

छात्रों का ध्यान देना चाहिए की IND-SAT 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 15 अप्रैल 2020 को समाप्त हो जाएगी। अंतिम क्षणों में ऑनलाइन आवेदन में आमतौर पर आने वाली समस्याओं के मद्देनजर उम्मीदवारों को अंतिम तिथि से पूर्व ही आवेदन कर लेना चाहिए।

बता दें कि इंडियन स्कॉलस्टिक एसेसमेंट का आयोजन विदेश में रहने वाले ऐसे छात्रों के लिए आयोजित किया जाता है जो कि भारतीय विश्वविद्यालयों या अन्य शैक्षिक संस्थानों द्वारा चलाये जा रहे विभिन्न पाठ्यक्रमों में दाखिला लेना चाहते हैं।

ऐसे करें IND SAT 2020 के लिए आवेदन

आवेदन के लिए छात्रों को इंडियन स्कॉलस्टिक एसेसमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट, studyinindia.gov.in पर विजिट करना होगा। होम पेज पर दिये गये सैट लिंक पर क्लिक करके रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते है। छात्र नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक के माध्यम से भी रजिस्ट्रेशन पेज पर जा सकते हैं। सभी आवश्यक विवरणों को भरने के बाद छात्रों को आवेदन शुल्क का ऑनलाइन भुगतान करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने के बाद छात्र अपना आवेदन सबमिट कर पाएंगे।

IND SAT 2020 के लिए आवेदन के लिए डायरेक्ट लिंक

ऑफिशियल वेबसाइट लिंक

chat bot
आपका साथी