SSC Exam Date 2020: आयोग ने घोषित की CHSL, CGL, JE, स्टेनो समेत सभी लंबित परीक्षाओं डेट्स, देखें 1 अक्टूबर से 31 अगस्त 2021 का एग्जाम कैलेंडर

SSC Exam Date 2020 कर्मचारी चयन आयोग ने आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर विभिन्न भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है। उम्मीदवार अब CHSL CGL JE स्टेनो सेलेक्शन पोस्ट समेत अन्य सभी लंबित परीक्षाओं डेट्स को जान सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 10:56 AM (IST) Updated:Wed, 23 Sep 2020 05:55 PM (IST)
SSC Exam Date 2020: आयोग ने घोषित की CHSL, CGL, JE, स्टेनो समेत सभी लंबित परीक्षाओं डेट्स, देखें 1 अक्टूबर से 31 अगस्त 2021 का एग्जाम कैलेंडर
CHSL, CGL, JE, स्टेनो समेत सभी लंबित परीक्षाओं डेट्स

SSC Exam Date 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) कल यानी कि 22 सितंबर को अपनी विभिन्न भर्ती परीक्षाओं के लिए शेड्यूल की घोषणा कर दी है। एसएससी भर्ती परीक्षाओं का शेड्यूल आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी की गयी। जारी कैलेंडर के अनुसार आयोग जिन भर्ती परीक्षाओं की तारीखें का ऐलान किया है, उनमें कंबाइंड ग्रेजुएट लेवल, सीजीएल ( Combined Graduate Level ,CGL), कंबाइंड हॉयर सेकेंड्री लेवल, सीएचएसएल(Combined Higher Secondary Level, CHSL), जूनियर इंजीनियर (JE ) और एमटीएस ( Multi-tasking Staff, MTS) एग्जाम का टाइम टेबल शामिल हैं। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे ऑफिशियल पोर्टल पर जाकर या नीचे दिये दिये लिंक से कैलेंडर डाउनलोड कर सकते हैं। इससे पहले इस बारे में आयोग ने 17 सितंबर को अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक नोटिफिकेशन जारी किया था।

इस लिंक पर क्लिक करके चेक करें पूरा शेड्यूल 

यहां देखें भर्ती परीक्षाओं की संशोधित तिथियां

इसके बीच में आयोग ने हिंदी अनुवादक, दिल्ली पुलिस में सब इंस्पेक्टर और सीएपीएफ परीक्षा और अक्टूबर और नवंबर के महीनों में चयन पदों के लिए परीक्षा आयोजित की है। इन परीक्षाओं के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया गया है। SSC विभिन्न पदों के लिए परीक्षाएं आयोजित करता है, इनमें दिल्ली पुलिस में सबइंस्पेक्टर , सीएपीएफ परीक्षा, जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर इंजीनियर, स्टेनोग्राफर सी, डी, सहित सीजीएल, मल्टी टास्किंग नॉन टेक्निकल सहित अन्य परीक्षाएं शामिल हैं। इन सभी पदों के लिए आयोग भर्ती परीक्षाएं आयोजित करता है।  इस साल SSC विभिन्न भर्ती परीक्षा में देरी हुई है, क्योंकि मार्च में कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने और उसकी रोकथाम की वजह से लगाए गए लॉकडाउन के कारण परीक्षाएं स्थगित कर दी गई थीं। 

 इसके बाद से अब जैसे-जैसे अनलॉक की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। अब विभिन्न भर्ती परीक्षाएं आयोजित कराई जाएंगी। इस संबंध में आयोग ने इन परीक्षाओं को कराने का फैसला किया है। इसके अलावा कई अन्य नेश्नल लेवल की परीक्षाएं भी हुई थीं। इनमेंं जेईई और नीट परीक्षाएं शामिल हैं।   

chat bot
आपका साथी