SSC Result 2020: इस दिन घोषित होंगे, सीएचएसएल, सीपीओ, जेई, और जेएचटी परीक्षाओं के नतीजे, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया कैलेंडर

SSC Result Dates 2020 आयोग ने 1 दिसंबर को वेबसाइट ssc.nic.in पर जारी रिजल्ट स्टेटस कैलेंडर के माध्यम से तारीखों की घोषणा की है। आयोग द्वारा जेई सीएचएसएल जेएचटी सीजीएल और सीपीओ परीक्षों के परीक्षा परिणामों की घोषणा दिसंबर जनवरी और फरवरी माह में की जानी है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 02 Dec 2020 08:17 AM (IST) Updated:Wed, 02 Dec 2020 08:17 AM (IST)
SSC Result 2020: इस दिन घोषित होंगे, सीएचएसएल, सीपीओ, जेई, और जेएचटी परीक्षाओं के नतीजे, कर्मचारी चयन आयोग ने जारी किया कैलेंडर
उम्मीदवार अपने रिजल्ट की तारीखों की जानकारी नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC Result Dates 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने वर्ष 2019 और 2020 के लिए विभिन्न स्तरों पर आयोजित की गयी प्रतियोगी परीक्षाओं के परिणामों को घोषित किये जाने की संभावित तिथियों की घोषणा कर दी है। आयोग ने मंगलवार, 1 दिसंबर 2020 को ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जारी संभावित रिजल्ट स्टेटस कैलेंडर के माध्यम से तारीखों की घोषणा की है। आयोग ने अपने नोटिस के जरिए जेई, सीएचएसएल, जेएचटी, सीजीएल और सीपीओ परीक्षों के परीक्षा परिणामों की घोषणा दिसंबर 2020, जनवरी और फरवरी 2021 माह में किये जाने की जानकारी दी है। इन परीक्षाओं के विभिन्न चरणों में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपने रिजल्ट की तारीखों की जानकारी एसएससी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी एसएससी रिजल्ट शेड्यूल 2020 या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से देख सकते हैं।

यहां देखें एसएससी रिजल्ट शेड्यूल 2020

ये हैं परिणामों की तारीखें

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जारी रिजल्ट शेड्यूल के अनुसार जूनियर इंजीनियर (सिविल, मेकेनिकल, इलेक्ट्रिकल और क्वांटिटी सर्वेईंग एवं कॉन्ट्रैक्ट्स) परीक्षा 2018 के अंतिम परिणाम इसी माह 20 दिसंबर को घोषित किया जाना है। वहीं, कंबाईंड हायर सेकेंड्री (10+2) लेवल परीक्षा 2019 टियर 1 का परिणाम 15 जनवरी 2021 को घोषित होगा। जबकि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन 2020 के पेपर 1 का परिणाम 15 जनवरी 2021 को जारी किया जाएगा।

दूसरी तरफ, कंबाईंड ग्रेजुएट लेवल एग्जाम 2019 टियर 2 के नतीजों की घोषणा 20 फरवरी 2021 को की जानी है। साथ ही, फरवरी में ही सब-इंस्पेक्टर दिल्ली पुलिस और सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सस एग्जामिनेशन 2020 के पेपर 1 का परिणाम 26 तारीख को किया जाएगा।

जेएचटी 2019 अंतिम चयन मेरिट-कम-स्टेट प्रिफ्रेंस से

आयोग इसके साथ ही मंगलवार 1 दिसंबर को ही जारी एक अन्य नोटिस के माध्यम से जानकारी दी कि जूनियर हिंदी ट्रांसलेटर, जूनियर ट्रांसलेटर, सीनियर हिंदी ट्रांसलेटर और हिंदी प्राध्यापक एग्जामिनेशन 2019 के अंतर्गत इंडियन ऑडिट एवं एकाउंट्स डिपार्टमेंट में जूनियर ट्रांसलेटर पद के लिए उम्मीदवारों का अंतिम चयन मेरिट-कम-स्टेट प्रिफ्रेंस के अनुसार किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी