SSC MTS 2019: सफल होने वालों में 9551 अभ्यर्थियों का हुआ इजाफा, अब पेपर-2 में होंगे शामिल

SSC MTS 2019 संशोधित रिजल्ट घोषित होने पर पेपर-1 में सफल होने वालों की संख्या बढ़कर 120713 हो गई है।

By Neel RajputEdited By: Publish:Tue, 12 Nov 2019 11:40 AM (IST) Updated:Tue, 12 Nov 2019 01:49 PM (IST)
SSC MTS 2019: सफल होने वालों में 9551 अभ्यर्थियों का हुआ इजाफा, अब पेपर-2 में होंगे शामिल
SSC MTS 2019: सफल होने वालों में 9551 अभ्यर्थियों का हुआ इजाफा, अब पेपर-2 में होंगे शामिल

प्रयागराज, राज्य ब्यूरो। SSC MTS 2019: एमटीएस (मल्टी टॉस्किंग स्टॉफ) नॉन टेक्निकल परीक्षा 2019 के पेपर-1 में सफल होने वालों की संख्या में इजाफा हुआ है। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सोमवार को संशोधित रिजल्ट जारी किया। इसमें 9551 अभ्यर्थियों को सफल घोषित किया गया है। यह पहले घोषित परिणाम में शामिल नहीं थे। संशोधित रिजल्ट घोषित होने पर पेपर-1 में सफल होने वालों की संख्या बढ़कर 1,20,713 हो गई है। ये अभ्यर्थी 24 नवंबर को होने वाले एमटीएस पेपर-2 की परीक्षा में शामिल होंगे।

एसएससी ने एमटीएस की कंप्यूटर आधारित परीक्षा दो से 22 अगस्त तक 18 से 25 व 18 से 27 साल आयुवर्ग में देश के विभिन्न केंद्रों में कराई थी। इसका रिजल्ट पांच नवंबर को घोषित किया गया।

दोनों आयुवर्ग में पिछले दिनों 1,11,162 अभ्यर्थी सफल घोषित किए गए थे। इसमें मध्य क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले उत्तर प्रदेश व बिहार प्रांत के 16,783 अभ्यर्थियों को सफलता मिली थी। संशोधित रिजल्ट घोषित होने पर मध्य क्षेत्र से सफल होने वाले अभ्यर्थियों की संख्या 20 हजार से अधिक हो गई है। सफल अभ्यर्थियों का ब्योरा आयोग की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है।

SSC MTS की परीक्षा 146 शहरों के 337 केंद्रों पर आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में करीब 20 लाख अभ्यर्थी शामिल हुए थे। अब जिन उम्मीदवारों को फर्स्ट स्टेज की परीक्षा में सफलता हासिल हुई है वो 24 नवंबर, 2019 को आयोजित होने जा रहे सेकंड स्टेज एग्जाम में शामिल होने के पात्र हैं। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 20 नवंबर, 2019 को जारी कर दिए जाएंगे। इस भर्ती के जरिए विभिन्न राज्यों के मंत्रालयों, विभागों और कार्यालयों के रिक्त पदों को भरा जाएगा। बता दें कि 05 नवंबर, 2019 को जारी रिजल्ट में 1,11,162 उम्मीदवार सफल हुए थे जिनमें से 84,778 उम्मीदवार 18 से 25 वर्ष आयु वर्ग में शामिल हैं जबिक 26,384 उम्मीदवार 18 से 27 वर्ष आयु वर्ग में हैं।

chat bot
आपका साथी