SSC CPO: दिल्ली पुलिस और CAPF में SI भर्ती परीक्षा 2019 की फाइनल वेकेंसी घोषित, 2745 पदों के लिए होगा अंतिम चयन

SSC CPO 2019 कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आज 12 अक्टूबर 2021 के अनुसार एसएससी सीपीओ 2019 परीक्षा के माध्यम से कुल विभिन्न पुलिस और पैरा-मिलिट्री बलों में कुल 2745 पदों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 11:48 AM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 11:48 AM (IST)
SSC CPO: दिल्ली पुलिस और CAPF में SI भर्ती परीक्षा 2019 की फाइनल वेकेंसी घोषित, 2745 पदों के लिए होगा अंतिम चयन
इन रिक्तियों में दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पुरुष की 132 और महिला की 79 रिक्तियां शामिल हैं।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC CPO 2019: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने दिल्ली पुलिस और केन्द्रीय सशस्त्र पुलिस बलों में सब-इंस्पेक्टर और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल में असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर परीक्षा, 2019 के माध्यम से भरी जाने वाली अंतिम रिक्तियों की घोषणा कर दी है। आयोग द्वारा आज, 12 अक्टूबर 2021 के अनुसार, एसएससी सीपीओ 2019 परीक्षा के माध्यम से कुल विभिन्न पुलिस और पैरा-मिलिट्री बलों में कुल 2745 पदों के लिए उम्मीदवारों की अंतिम चयन सूची जारी की जाएगी। इन रिक्तियों में दिल्ली पुलिस में सब-इंस्पेक्टर पुरुष की 132 और महिला की 79 रिक्तियां शामिल हैं।

इसी प्रकार, सेंट्रल आर्म्ड पुलिस फोर्सेस (CAPFs) की बात करें तो एसएससी सीपीओ 2019 परीक्षा के माध्यम से कुल 2534 सब-इंस्पेक्टर रिक्तियों के लिए उम्मीदावरों का अंतिम रूप से चयन किया जाना है। इनमें से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) में सबसे अधिक 1072 वेकेंसी हैं, जिनमें 1040 पुरुष उम्मीदवारों के लिए 32 महिलाओं के लिए हैं। सीमा सुरक्षा बल (BSF) में सब-इंस्पेक्टर की 611 वेकेंसी घोषित की गयी है, जिसमें 580 पुरुष और 31 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं।

यह भी पढ़ें - SSC Recruitment 2021: मोदी सरकार के मंत्रालयों में 3261 सरकारी नौकरियां 10वीं, 12वीं और स्नातक उत्तीर्ण के लिए

SSC के नोटिस के अनुसार, भारत तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) में 61 सब-इंस्पेक्टर की रिक्तियां घोषित की गयी हैं, जिनमें 52 मेल कैंडीडेट्स के लिए 9 फीमेल के लिए हैं। इसी क्रम में और केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (CISF) में कुल 692 सब-इंस्पेक्टर पदों के लिए योग्यता सूची जारी होगी, जिसमें से 623 पुरुष उम्मीदवारों के लिए और 69 महिला उम्मीदवारों के लिए हैं। अंत में, सशस्त्र सीमा बाल (SSB) में कुल 98 सब-इंस्पेक्टर के पद है, जिनमें 70 मेल कैंडीडेट्स और 28 फीमेल के लिए हैं।

हालांकि, आयोग ने एसएससी सीपीओ 2019 परीक्षा के माध्यम से भरी जाने वाली कुल रिक्तियों का कटेगरी के अनुसार ब्रेक-अप भी जारी किया, जिसे उम्मीदवार आयोग के एसएससी सीपीओ 2019 वेकेंसी नोटिस से देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी