SSC CHSL Marks 2019: ऐसे देखें टियर 1 परीक्षा का स्कोर कार्ड, कर्मचारी चयन आयोग ने सभी उम्मीदवारों के अंक जारी किये

SSC CHSL Marks 2019 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) आज 15 जनवरी 201 को संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा 2019 के पहले चरण के परिणामों की घोषणा करेगा। आयोग द्वारा एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2019 की घोषणा ऑफिशियल वेबसाइट ssc.nic.in पर की जाएगी।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 20 Jan 2021 08:31 AM (IST) Updated:Wed, 20 Jan 2021 09:18 AM (IST)
SSC CHSL Marks 2019: ऐसे देखें टियर 1 परीक्षा का स्कोर कार्ड, कर्मचारी चयन आयोग ने सभी उम्मीदवारों के अंक जारी किये
उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वे अपना एसएससी सीएचएसएल मार्क्स 2019 को 18 फरवरी 2021 तक देख पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC CHSL Marks 2019: कर्मचारी चयन आयोग द्वारा संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2019 के परिणामों की घोषणा हाल ही में 15 जनवरी 2021 को की गयी थी। इसके साथ ही, आयोग ने जानकारी दी थी कि परीक्षा में सम्मिलित हुए सभी उम्मीदवार (सफल या असफल) अपने मार्क्स 19 जनवरी 2021 से आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in से देख पाएंगे। ऐसे में जो उम्मीदवार एसएससी की सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना स्कोर कार्ड आयोग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए वे अपने एसएससी सीएचएसएल मार्क्स 2019 को 18 फरवरी 2021 तक देख पाएंगे।

ऐसे करें एसएससी सीएचएसएल टियर 1 2019 स्कोर कार्ड डाउनलोड

स्कोर कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की वेबसाइट पर विजिट करने के बाद अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के माध्यम से लॉगिन करना होगा। लॉगिन करने के बाद उम्मीदवार अपना एसएससी सीएचएसएल टियर 1 2019 स्कोर कार्ड डाउनलोड कर पाएंगे। स्कोर कार्ड का प्रिंट लेने के बाद सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लें।

44856 उम्मीदवार हुए थे सफल घोषित

इससे पहले आयोग ने सीएचएसएल परीक्षा 2019 के अंतर्गत पहले चरण में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों के परिणामों की घोषणा की थी, जिसके आधार पर कुल 44856 उम्मीदवारों को अगले चरण यानि टियर 2 परीक्षा के लिए सफल घोषित किया गया था। इन उम्मीदवारों को अब टियर 2 की परीक्षा 14 फरवरी 2021 को आयोजित की जानी है। परीक्षा विस्तृत उत्तरीय होगी। टियर 2 परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र उम्मीदवार आयोग की अपने सम्बन्धित रीजन के लिए एसएससी की वेबसाइट से परीक्षा की तिथि से 7 दिन पूर्व डाउनलोड कर पाएंगे। टियर 2 परीक्षा में सफल घोषित उम्मीदवारों के लिए अंतिम चरण में स्किल टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें - SSC CHSL Result 2019: टियर 1 के नतीजे घोषित, यहां देखें अपना रोल नंबर, 44856 कैंडीडेट सफल टियर 2 के लिए

chat bot
आपका साथी