SSC CHSL Exam 2020: स्थगित हुई सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा, कोविड-19 के चलते कर्मचारी चयन आयोग ने की घोषणा

SSC CHSL Exam 2020 कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा 2020 के पहले चरण टियर 1 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने पहले से ही चल रही सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2020 को स्थगित करने की घोषणा सोमवार 19 अप्रैल को की है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 20 Apr 2021 07:45 AM (IST) Updated:Tue, 20 Apr 2021 07:52 AM (IST)
SSC CHSL Exam 2020: स्थगित हुई सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा, कोविड-19 के चलते कर्मचारी चयन आयोग ने की घोषणा
सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा बाद में किये जाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC CHSL Exam 2020: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक स्तरीय परीक्षा, 2020 (यानि सीएचएसएल 2020) के पहले चरण टियर 1 परीक्षा को स्थगित कर दिया है। आयोग ने पहले से ही चल रही सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2020 को स्थगित करने की घोषणा सोमवार, 19 अप्रैल 2021 को की है। एसएससी द्वारा जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार आज, 20 अप्रैल से सीएचएसएल की परीक्षा को कोविड-19 महामारी के पूरे देश में बढ़ रहे संक्रमण के मामलों के चलते स्थगित किया गया है। बता दें कि एसएससी द्वारा सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा 2020 का आयोजन 12 अप्रैल से किया जा रहा था और परीक्षा 27 अप्रैल तक चलनी थी।

यह भी पढ़ें - CCRAS Recruitment 2021: केंद्रीय आयुर्वेद अनुसंधान संस्थान में 23 पदों के लिए वॉक-इन-इंटरव्यू 21 और 22 अप्रैल को

नई तारीखों की घोषणा बाद में

एसएससी ने ऐसे सभी उम्मीदवारों, जिनकी परीक्षा तिथियां आज से लेकर 27 अप्रैल तक थीं, उनके लिए सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा की नई तारीखों की घोषणा बाद में किये जाने की जानकारी दी। आयोग के नोटिस के अनुसार, “बचे उम्मीदवारों के लिए नई तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी।”

यह भी पढ़ें - Navy Sailor’s Entry 2021: नौसैनिक भर्ती के लिए आवेदन इन दिन से, आर्टिफिशर अप्रेंटिस और सीनियर सेकेंड्री रिक्रूट बैच 02/2021

4726 पदों के लिए चल रही है भर्ती प्रक्रिया

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग द्वारा सीएचएसएल परीक्षा 2020 के माध्यम से केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों एवं विभागों और देश भर में स्थित विभिन्न सम्बद्ध कार्यालयों में लोवर डिविजन क्लर्क (एलडीसी), डाटा एंट्री ऑपरेटर (डीईओ) और अन्य पदों की कुल 4726 रिक्तियों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाना है। इन रिक्तियों में 158 एलडीसी, जेएसए और जेपीए पदों की हैं; जबकि 3181 रिक्तियां पीए/एसए की हैं और 7 रिक्तियां डीईओ पदों की हैं।

यह भी पढ़ें - IIT Roorkee Recruitment 2021: आईआईटी रूड़की ने निकाली 137 पदों की भर्ती, ऑनलाइन करें आवेदन 11 मई तक

chat bot
आपका साथी