SSC CHSL टियर-1 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस sscer.org पर जारी, ऐसे करें चेक

SSC CHSL Application Status 2020 उम्मीदवारों की परीक्षा 20 से 28 मार्च के बीच निर्धारित की गई थी वे क्षेत्रीय वेबसाइट से अपने आवेदन की स्थिति जांच कर सकते हैं। वहीं जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 से 19 मार्च तक संपन्न हो गई थी उन्हें दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 05:19 PM (IST)
SSC CHSL टियर-1 परीक्षा के लिए एप्लीकेशन स्टेटस sscer.org पर जारी, ऐसे करें चेक
SSC CHSL Application Status 2020: रजिस्ट्रेशन नंबर या नाम और डेट ऑफ बर्थ के जरिये चेक कर सकते हैं स्टेटस

SSC CHSL Application Status 2020: कर्मचारी चयन आयोग (SSC) ने ईस्टर्न रीजन (पूर्वी क्षेत्र) के लिए अपनी रीजनल वेबसाइट पर कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) टियर-1 परीक्षा, 2019 का एप्लीकेशन स्टेटस जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने आवेदन किया है, वे एसएससी की रीजनल वेबसाइट, sscer.org पर जाकर अपने एप्लीकेशन स्टेटस चेक कर सकते हैं। उम्मीदवार, यह देख सकते हैं कि उनका आवेदन SSC रीजनल वेबसाइट पर स्वीकार किया गया है या अस्वीकार किया गया है।

 इन स्टेप से चेक करें अपना स्टेटस

उम्मीदवार, एसएससी की रीजनल वेबसाइट, sscer.org पर लॉगइन करें। होमपेज पर CHSL एप्लीकेशन स्टेटस के लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां उम्मीदवार अपना रजिस्ट्रेशन नंबर या नाम और डेट ऑफ बर्थ दर्ज कर नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब आपके आवेदन की स्थिति स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगी। उम्मीदवार इसे चेक करें और डाउनलोड करके प्रिंट निकाल कर रखें।

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने 3 दिसंबर, 2019 को SSC CHSL Tier-1 परीक्षा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू की थी, और 10 जनवरी, 2020 को इसका समापन हुआ था। जिन उम्मीदवारों की परीक्षा पहले 20 से 28 मार्च, 2020 के बीच निर्धारित की गई थी, वे क्षेत्रीय वेबसाइट से अपने आवेदन की स्थिति की जांच कर सकते हैं। वहीं, जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 17 मार्च से 19 मार्च, 2020 के बीच संपन्न हो गई थी, उन्हें दोबारा परीक्षा नहीं देनी होगी। इसलिए, उनके आवेदन की स्थिति वेबसाइट पर उपलब्ध नहीं है।

बता दें कि एसएससी सीएचएसएल की बची हुई परीक्षाएं 12 से 16 अक्टूबर, 2020 और 19 से 21 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित की जानी हैं। इससे पहले, शेष उम्मीदवारों के लिए 17 अगस्त से 21 अगस्त, 2020 तक और 24 अगस्त से 27 अगस्त, 2020 तक सीएचएसएल 2019 परीक्षा आयोजित की जानी थी। लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के कारण इसे स्थगित कर दिया गया था।

chat bot
आपका साथी