SSC CHSL Result 2020: 45429 उम्मीदवार देंगे टियर 2 परीक्षा, देखें रोल नंबर, सीएचएसएल टियर 1 परिणाम घोषित

SSC CHSL Result 2020 एसएससी द्वारा दो बार अप्रैल और अगस्त माह के दौरान आयोजित की गयी वर्ष 2020 की सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बुधवार 27 अक्टूबर 2021 की गयी। कुल 45429 उम्मीदवारों टियर 2 के लिए सफल घोषित किया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 07:33 PM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:27 AM (IST)
SSC CHSL Result 2020: 45429 उम्मीदवार देंगे टियर 2 परीक्षा, देखें रोल नंबर, सीएचएसएल टियर 1 परिणाम घोषित
SSC CHSL Result 2020: 45429 उम्मीदवारों टियर 2 के लिए सफल घोषित

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC CHSL Result 2020 for Tier 1: एसएससी द्वारा दो बार अप्रैल और अगस्त माह के दौरान आयोजित की गयी वर्ष 2020 की सीएचएसएल टियर 1 परीक्षा के नतीजों की घोषणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा बुधवार, 27 अक्टूबर 2021 की गयी। पहले चरण के नतीजों के आधार पर आयोग ने कुल 45429 उम्मीदवारों टियर 2 के लिए सफल घोषित किया है। जो उम्मीदवार कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय परीक्षा, 2020 के पहले चरण यानि टियर 1 में सम्मिलित हुए थे, वे अपना रोल नंबर आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, ssc.nic.in पर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से चेक कर सकते हैं।

सीएचएसएल एग्जाम 2020 टियर 1 रिजल्ट: इस लिंक से देखें अपना रोल नंबर

एसएससी सीएचएसएल रिजल्ट 2020: टियर 1 कट-ऑफ जारी

एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2020 विज्ञप्ति के मुताबिक उम्मीदवारों को अनौपचारिक तौर पर टियर 2 के लिए सफल घोषित किया गया है। साथ ही, आयोग ने कटेगरी के अनुसार सफल उम्मीदवारों संख्या और इसके लिए निर्धारित कट-ऑफ भी जारी किया। इसके अनुसार, 8118 अनारक्षित उम्मीदवारों को सफल घोषित किया गया है और इनके लिए कट-ऑफ 141.88884 है। आरक्षित वर्गों के लिए घोषित कट-ऑफ के लिए उम्मीदवार एसएससी सीएचएसएल टियर 1 रिजल्ट 2020 नोटिस देखें।

अप्रैल और अगस्त 2021 में हुई थी SSC CHSL टियर 1 2020 परीक्षा

बता दें कि कर्मचारी चयन आयोग ने संयुक्त उच्चतर माध्यमिक (10+2) स्तरीय टियर 1 परीक्षा 2020 का आयोजन 12 से 19 अप्रैल 2021 तक और फिर 4 अगस्त से 12 अगस्त 2021 तक किया था। परीक्षा के आयोजन के बाद आयोग ने टियर 1 ‘आंसर की’ 20 अगस्त को जारी करते हुए उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को आमंत्रित किया था। इन आपत्तियों की समीक्षा के बाद आयोग ने SSC CHSL 2020 Tier 1 Result की घोषणा की है। हालांकि, आयोग ने अपने नोटिस में कहा है कि टियर 1 परीक्षा के फाइनल ‘आंसर की’ 5 नवंबर 2021 को जारी किये जाएंगे और उम्मीदवार इसे आयोग की आधिकारिक वेबसाइट से 4 दिसंबर 2021 तक डाउनलोड कर पाएंगे।

chat bot
आपका साथी