SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020: सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, अपने रीजन के लिए इस लिंक से करें डाउनलोड

SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020 कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) टीयर 1 परीक्षा 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड 2020 को मंगलवार 3 अगस्त को विभिन्न रीजन की वेबसाइट पर जारी किये हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 04 Aug 2021 07:28 AM (IST) Updated:Wed, 04 Aug 2021 07:38 AM (IST)
SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020: सीजीएल टियर 1 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, अपने रीजन के लिए इस लिंक से करें डाउनलोड
कर्मचारी चयन आयोग एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2020 का आयोजन 13 अगस्त से 24 अगस्त तक करेगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC CGL Tier 1 Admit Card 2020: एसएससी सीजीएल (टियर 1) परीक्षा 2020 की तैयारी में जुटे लाखों उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने संयुक्त स्नातक स्तर (सीजीएल) टीयर 1 परीक्षा, 2020 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिये हैं। आयोग ने एसएससी सीजीएल टियर 1 एडमिट कार्ड 2020 को मंगलवार, 3 अगस्त 2021 को विभिन्न रीजन की वेबसाइट पर जारी किये हैं। जिन उम्मीदवारों ने एसएससी सीजीएल 2020 के लिए आवेदन किया है, वे अपना सीजीएल टियर 1 कॉल लेटर 2020 आयोग के अपने सम्बन्धित रीजनल वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। हालांकि, उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी अपने रीजन के लिए सीधे एसएससी सीजीएल एडमिट कार्ड डाउनलोड पेज पर जा सकते हैं।

सेंट्रल रीजन के लिए डाउनलोड लिंक

नॉर्दर्न रीजन के लिए डाउनलोड लिंक

एमपी रीजन के लिए डाउनलोड लिंक

शेष अन्य रीजन के लिए यहां मिलेगा डाउनलोड लिंक

सीजीएल टियर 1 परीक्षा 13 अगस्त से 24 अगस्त तक

कर्मचारी चयन आयोग द्वारा देश भर में निर्धारित विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर संयुक्त स्नातक स्तरीय (सीजीएल) टीयर 1 परीक्षा, 2020 का आयोदन 13 अगस्त से 24 अगस्त 2021 तक किया जाना है। इससे पहले परीक्षा का आयोजन मार्च 2021 माह के दौरान किया जाना था, लेकिन पूरे देश में कोविड-19 महामारी की दूसरी लहर के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर आयोग ने परीक्षा स्थगित करते हुए नई तिथियों की घोषणा 2 जुलाई 2021 को की थी।

सीबीटी मोड में होगी टियर 1 परीक्षा, 2020

एसएससी द्वारा सीजीएल टियर 1 परीक्षा का आयोजन सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड में किया किया जाना है। परीक्षा की अवधि 1 घंटा निर्धारित है। परीक्षा में जनरल इंटेलीजेंस एण्ड रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड और इंग्लिश कॉम्प्रीहेंशन विषयों से 25-25 प्रश्न पूछे जाएंगे और प्रत्येक प्रश्न के लिए 2 अंक निर्धारित हैं। गलत उत्तर पर 0.50 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी है।

chat bot
आपका साथी