SSC CGL Tier 1 2019 Final Answer: सीजीएल टियर 1 परीक्षा का फाइनल ‘आंसर की’ जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

SSC CGL Tier 1 2019 Final Answer आयोग द्वारा टियर 1 परीक्षा का फाइनल ‘आंसर की’ परीक्षा प्रणाली में बेहतर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 08 Jul 2020 08:28 AM (IST) Updated:Wed, 08 Jul 2020 08:28 AM (IST)
SSC CGL Tier 1 2019 Final Answer: सीजीएल टियर 1 परीक्षा का फाइनल ‘आंसर की’ जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड
SSC CGL Tier 1 2019 Final Answer: सीजीएल टियर 1 परीक्षा का फाइनल ‘आंसर की’ जारी, इस लिंक से करें डाउनलोड

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। SSC CGL Tier 1 2019 Final Answer: कर्मचारी चयन आयोग (एसएससी) ने सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2019 के लिए फाइनल ‘आंसर की’ जारी कर दिया है। जो उम्मीदवार एसएससी की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2019 के अंतर्गत पहले चरण की परीक्षा यानि टीयर 1 में सम्मिलित हुए थे, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, ssc.nic.in पर जाकर एसएससी सीजीएल टियर 1 2019 फाइनल ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी एसएससी सीजीएल 2019 टीयर 1 फाइनल ‘आंसर की’ डाउनलोड कर सकते हैं। आयोग द्वारा मंगलवार, 7 जुलाई 2020 को सीजीएल 2019 की टियर 1 परीक्षा का फाइनल ‘आंसर की’ आयोग परीक्षा प्रणाली में बेहतर पारदर्शिता सुनिश्चित करने के लिए जारी किया गया है।

एसएससी सीजीएल 2019 टीयर 1 फाइनल ‘आंसर की’ से सम्बन्धित ऑफिशियल नोटिस यहां देखें

इस डायरेक्ट लिंक से करें एसएससी सीजीएल 2019 टीयर 1 फाइनल ‘आंसर की’ डाउनलोड

ऐसे करें एसएससी सीजीएल 2019 टीयर 1 फाइनल ‘आंसर की’ डाउनलोड

कर्मचारी चयन आयोग की संयुक्त स्नातक स्तरीय परीक्षा 2019 के पहले चरण यानि टियर 1 परीक्षा का फाइनल ‘आंसर की’ डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में 7 जुलाई 2020 तिथि के साथ दिये गये सम्बन्धित लिंक को क्लिक करना होगा। इसके बाद एसएससी सीजीएल 2019 टियर 1 फाइनल ‘आंसर की’ से सम्बन्धित ऑफिशियल नोटिफिकेशन पीडीएफ फॉर्म में ओपेन हो जाएगा। टियर 1 फाइनल ‘आंसर की’ डाउनलोड करने का लिंक नोटिस के अंदर ही दिया गया है। इस लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज ओपेन होगा जहां उम्मीदवारों को अपेन यूजर आईडी और पासवर्ड की मदद से लॉगिन करना होगा। लॉगिन के बाद उम्मीदवार टियर 1 परीक्षा का फाइनल ‘आंसर की’ डाउनलोड कर पाएंगे।

इससे पहले कर्मचारी चयन आयोग ने हाल ही में 1 जुलाई एसएससी सीजीएल टियर 1 परीक्षा 2019 का परिणाम घोषित किया था। इसके आधार पर कुल 153621 उम्मीदवारों को अगले चरण यानि टियर 2 परीक्षा के लिए शॉर्टलिस्ट किया गया है।

chat bot
आपका साथी