SSB ASI Admit Card 2020: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ssbrectt.gov.in पर जारी, करें चेक

SSB ASI Admit Card 2020 जिन उम्मीदवारों ने एसएसबी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) भर्ती परीक्षा 2018 के लिए आवेदन किया था वे ऑफिशियल वेबसाइट ssbrectt.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर 2020 को किया जाना है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 03:46 PM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 03:46 PM (IST)
SSB ASI Admit Card 2020: असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड ssbrectt.gov.in पर जारी, करें चेक
रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड के जरिए डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

SSB ASI Admit Card 2020: सशस्त्र सीमा बल (SSB) ने असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर ) लिखित परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने एसएसबी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) भर्ती परीक्षा, 2018 के लिए आवेदन किया था, वे ऑफिशियल वेबसाइट, ssbrectt.gov.in पर जाकर अपना एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। इसके लिए उम्मीदवारों को अपने रजिस्ट्रेशन आईडी और पासवर्ड का उपयोग करना होगा।

इन स्टेप से डाउनलोड कर सकते हैं एडमिट कार्ड

एसएसबी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) लिखित परीक्षा का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट, ssbrectt.gov.in पर जाएं। होमपेज पर उपलब्ध Latest Updates में डाउनलोड एडमिट कार्ड फॉर रिटेन एग्जाम फॉर द पोस्ट ऑफ एएसआई (स्टेनो) लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां अपनी रजिस्ट्रेशन आईडी, पासवर्ड और कैप्चा दर्ज कर लॉगइन करें। अब आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर होगा। एडमिट कार्ड में दिए गए डिटेल्स को चेक करें। आगे उपयोग के लिए इसे डाउनलोड कर लें व हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रखें। बता दें कि एडमिट कार्ड में परीक्षा से संबंधित दिशानिर्देश भी दिए गए होंगे, जिन्हें उम्मीदवारों को ठीक प्रकार से पढ़ लेना चाहिए।

बता दें कि एसएसबी असिस्टेंट सब इंस्पेक्टर (स्टेनोग्राफर) लिखित परीक्षा का आयोजन 6 दिसंबर, 2020 को किया जाना है। लिखित परीक्षा में दो पेपर होंगे। पेपर 1 में वस्तुनिष्ठ प्रकार के बहुविकल्पीय प्रश्न (MCQ) होंगे। कुल 100 अंकों के लिए 100 प्रश्न पूछे जाएंगे। वहीं, पेपर 2 में डिस्क्रिप्टिव प्रश्न शामिल होंगे। पेपर 2 की परीक्षा भी कुल 100 अंकों के लिए होगी। पेपर 1 और पेपर 2 में अर्हता प्राप्त करने वाले उम्मीदवारों को स्किल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। गौरतलब है कि इस भर्ती के तहत भारत सरकार के गृह मंत्रालय के सशस्त्र सीमा बल में एएसआई (स्टेनोग्राफर) के 54 रिक्त पद भरे जाने हैं। अंतिम रूप से चयनित उम्मीदवार 29,200 रूपये प्रति माह वेतन प्राप्त करेंगे।

chat bot
आपका साथी