SEBI Exam Date 2020: ऑफिसर ग्रेड ए भर्ती परीक्षा के लिए तारीखें घोषित, 31 अक्टूबर तक है आवेदन करने का मौका

SEBI Exam Date 2020 इससे पहले चरण 1 की परीक्षा 12 अप्रैल 2020 को और चरण 2 की परीक्षा 3 मई 2021 को आयोजित की जाने वाली थी। लेकिन कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Wed, 21 Oct 2020 06:21 PM (IST) Updated:Wed, 21 Oct 2020 06:21 PM (IST)
SEBI Exam Date 2020: ऑफिसर ग्रेड ए भर्ती परीक्षा के लिए तारीखें घोषित, 31 अक्टूबर तक है आवेदन करने का मौका
ऑफिशियल वेबसाइट के इस पेज पर होगा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन

SEBI Exam Date 2020: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) ने ग्रेड ए ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन परीक्षा की तिथि जारी कर दी है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट, sebi.gov.in पर एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार, परीक्षा का आयोजन दो चरणों में किया जाएगा। पहले चरण में 17 जनवरी, 2021 को और दूसरे चरण में 27 फरवरी, 2021 को परीक्षा आयोजित की जाएगी। उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट कर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

बता दें कि SEBI द्वारा ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि को भी विस्तारित कर दिया गया है। ऑफिशियल साइट पर जाकर 31 अक्टूबर तक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ऐसे अभ्यर्थी, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से विभागों के अनुसार निर्धारित यूजी या पीजी डिग्री प्राप्त की हो, या सीए परीक्षा उत्तीर्ण की हो और उनकी उम्र 30 वर्ष से अधिक न हो, वे आवेदन करने के योग्य हैं।

इन स्टेप से करें ऑनलाइन आवेदन

ऑनलाइन आवेदन करने के लिए, उम्मीदवार सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर लॉगइन करें। होमपेज पर About सेक्शन में Careers पर जाएं। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां परीक्षा की नई तिथियों के संबंध में अधिसूचना दी हुई है। इसके नीचे आपको ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद फिर से एक नया पेज ओपन होगा। यहां ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब न्यू रजिस्ट्रेशन पर क्लिक करके आवेदन की प्रक्रिया पूरी करें।

बता दें कि इससे पहले, चरण 1 की परीक्षा 12 अप्रैल, 2020 को और चरण 2 की परीक्षा 3 मई, 2021 को आयोजित की जाने वाली थी। लेकिन, कोरोना वायरस महामारी के कारण परीक्षा को स्थगित कर दिया गया था। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों के चयन में तीन चरण शामिल हैं। पहले चरण और दूसरे चरण की परीक्षा में सफल घोषित होने वाले उम्मीदवारों को साक्षात्कार के दौर से गुजरना होगा। भर्ती परीक्षा के माध्यम से ग्रेड ए ऑफिसर की कुल 147 रिक्तियां भरी जानी हैं।  

chat bot
आपका साथी