SBI में मेडिकल ऑफिसर पद पर नौकरी का मौका, बेहतरीन पे-स्केल पर हो रही है भर्ती

SBI Recruitment 2019 आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर 2019 है। इन पदों पर न्युक्त होने वाले उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी भी मिलेगी।

By Neel RajputEdited By: Publish:Mon, 16 Sep 2019 10:02 AM (IST) Updated:Mon, 16 Sep 2019 11:19 AM (IST)
SBI में मेडिकल ऑफिसर पद पर नौकरी का मौका, बेहतरीन पे-स्केल पर हो रही है भर्ती
SBI में मेडिकल ऑफिसर पद पर नौकरी का मौका, बेहतरीन पे-स्केल पर हो रही है भर्ती

नई दिल्ली,जेएनएन। SBI Recruitment 2019: बैंक में नौकरी करने की ख्वाहिश रखने वाले युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने बैंक मेडिकल ऑफिसर के 56 पदों पर आवेदन मांगे हैं। ऐसे में योग्य और इच्छुक उम्मीदवार निर्धारित प्रारूप के तहत आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की आखिरी तारीख 19 सितंबर, 2019 है। इन पदों पर नियुक्त होने वाले उम्मीदवारों को अच्छी सैलरी भी मिलेगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को एसबीआई की ऑफिशियल वेबसाइट sbi.co.in पर विजिट करना होगा।

बैंक मेडिकल ऑफिसर के कुल 56 पदों पर भर्ती करने जा रहा है। जिनमें से 24 अनारक्षित हैं। जो उम्मीदवार इस भर्ती के इच्छुक हैं वे वेबसाइट पर मौजूद पात्रता मापदंड, अनुभव, सेलेक्शन प्रक्रिया और अन्य जानकारियों के लिए बैंक की वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं।

योग्यता (Eligibility)-
आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान या यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस डिग्री की होनी चाहिए। इसके अलावा कम से कम पांच वर्ष की डिग्री होनी चाहिए। अनुभव के मामले में पीजी उम्मीदवारों को 2साल की छूट मिलेगी। वहीं, अप्लाई करने वाले उम्मीदवार इंडियन मेडिकल काउंसिल या स्टेट मेडिकल काउंसिल में रजिस्ट्रेशन करा चुका हो।

चयन प्रक्रिया और वेतन (Selection Process and Salary)-
आवेदन करने वाले उम्मीदवारों का इंटरव्यू होगा। इसके आधार पर ही उनका चयन होगा। चयनित उम्मीदवारों को 31,705 से 45,950 रुपये प्रतिमाह के हिसाब से वेतन दिया जाएगा।

यह भी पढ़ें- इस बार यूपी बोर्ड परीक्षाओं की होगी वेबकास्टिंग, सभी केंद्रों पर ऑनलाइन रखी जाएगी नजर

chat bot
आपका साथी