SBI Junior Associates main exam 2020: जूनियर एसोसिएट्स मेन परीक्षा स्थगित, यहां पढ़ें पूरी अपडेट

SBI Junior Associates main exam 2020 स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट्स की मेन परीक्षा को स्थगित कर दिया है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 02 Apr 2020 02:18 PM (IST) Updated:Thu, 02 Apr 2020 02:18 PM (IST)
SBI Junior Associates main exam 2020: जूनियर एसोसिएट्स मेन परीक्षा स्थगित, यहां पढ़ें पूरी अपडेट
SBI Junior Associates main exam 2020: जूनियर एसोसिएट्स मेन परीक्षा स्थगित, यहां पढ़ें पूरी अपडेट

SBI Junior Associates main exam 2020: स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने जूनियर एसोसिएट्स की मेन परीक्षा को स्थगित कर दिया है। यह परीक्षा 19 अप्रैल को होनी है। बता दें कि इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 8000 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इस परीक्षा के माध्यम से फर्स्ट और सेकेंड फेज की परीक्षा कराई जाएगी। इनमें पहला प्री और दूसरा मेन परीक्षाएं कराई जाएंगी। इस बारे में संबंध में एक नोटिफिकेशन जारी किया है।

नोटिफिकेशन में कहा गया है कि नोवेल कोरोनावायरस (COVID-19) के प्रकोप के खतरे के कारण उत्पन्न स्थिति के मद्देनजर यह फैसला लिया है। इसके तहत मेन एग्जाम को फिलहाल टाल दिया गया है। वहीं प्री एग्जाम का रिजल्ट बाद में जारी किया जाएगा। इसके साथ ही मेन एग्जाम का शेड्यूल भी बाद में जारी किया जाएगा।

वहीं बता दें कि ऐसे उम्मीदवार जो SBI जूनियर एसोसिएट्स की मुख्य परीक्षा को क्रैक कर चुके हैं, लेकिन उन्होंने अपनी कक्षा 10 या कक्षा 12 की परीक्षा में स्थानीय भाषा का अध्ययन नहीं किया है, उन्हें अपने फाइनल सेलेक्शन में असफल होने के बाद स्थानीय भाषा की परीक्षा में बैठना होगा। वहीं बता दें कि एसबीआई ने क्लर्क भर्ती के लिए प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 22, 29 फरवरी 2020 और 1, 8 मार्च 2020 को किया था। लेकिन अब तक इसके नतीजों की घोषणा नहीं की गई है। लाखों उम्मीदवारों को इस परिणाम के जारी होने का इंतजार है।

chat bot
आपका साथी