RSOS 10th Result LIVE Update : मंगलवार को जारी होगा रिजल्‍ट, education.rajasthan.gov.in/rsos पर करें चेक

RSOS 10th Result 2019 LIVE Update राजस्‍थान राज्‍य ओपन स्‍कूल के 10 वीं का रिजल्‍ट 25 जून 2019 को जारी हो सकता है। education.rajasthan.gov.in/rsos पर चेक करेंं।

By Arun Kumar SinghEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 12:45 PM (IST) Updated:Mon, 24 Jun 2019 04:09 PM (IST)
RSOS 10th Result LIVE Update : मंगलवार को जारी होगा रिजल्‍ट, education.rajasthan.gov.in/rsos पर करें चेक
RSOS 10th Result LIVE Update : मंगलवार को जारी होगा रिजल्‍ट, education.rajasthan.gov.in/rsos पर करें चेक

जयपुर, जेएनएन। RSOS 10TH RESULT LIVE Update:  राजस्‍थान के क्‍लास 10 के ओपन स्‍कूल के छात्रों को खुशखबरी मिल सकती है। ओपन स्‍कूल के 10 वीं का रिजल्‍ट 25 जून, 2019 को जारी हो सकता है। 17 जून, 2019 को रिजल्‍ट को जारी करने में देरी दो शीर्ष सचिवों के स्थानांतरण के कारण हुई है।

यह रिजल्‍ट केवल ऑनलाइन मोड में जारी किया जाएगा। जो छात्र रिजल्‍ट की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/rsos पर विजिट कर सकते हैं और लगातार बेवसाइट पर एक्‍सेस करते रहें। उम्‍मीदवार दी गई जगह में रोल नंबर भर कर अपना रिजल्‍ट जान सकते हैं।

RSOS 2019 के क्‍लास 10 का रिजल्‍ट डाउनलोड कैसे करें।

स्‍टेप 1 -ऑफिशियल वेबसाइट education.rajasthan.gov.in/rsos पर विजिट करें।
स्‍टेप 2 - होम पेज पर results के लिंक पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3 - आपके सामने नया पेज खुलेगा।
स्‍टेप 4 - 'Secondary (10th) Result 'March-May 2019' पर क्लिक करें।
स्‍टेप 5 - अपना रोल नंबर भरें और सबमिट के बटन पर क्लिक करें। 
स्‍टेप 6 - स्‍क्रीन में आपके सामने रिजल्‍ट दिखाई देगा।
स्‍टेप 7 - भविष्‍य के लिए रिजल्‍ट को डाउनलोड करें और उसका प्रिंट आउट निकाल लें।

जो छात्र अपने रिजल्‍ट से संतुष्‍ट नहीं हैं, वे आंसर शीट की पुन: गणना के लिए आवेदन कर सकते हैं। रि-टोटलिंग के लिए फॉर्म ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध है। इसके अलावा उम्मीदवारों को आवेदन पत्र भरने के बाद बोर्ड द्वारा निर्धारित अनुसार आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। रि-टोटलिंग के परिणाम जुलाई के महीने में जारी होने की उम्मीद है।

राजस्‍थान ओपन स्‍कूल बोर्ड के बारे में
राजस्थान राज्य ओपन स्‍कूल बोर्ड (RSOS) की स्थापना वर्ष 2005 में माध्यमिक और वरिष्ठ माध्यमिक स्तर पर निजी उम्मीदवारों को शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से की गई थी। बोर्ड हर साल दो बार अक्टूबर-नवंबर और मार्च-अप्रैल में परीक्षा आयोजित करता है। राजस्‍थान ओपन स्‍कूल का मुख्‍य ऑफिस एकलव्‍य भवन, आरके शिक्षा संकुल, जयपुर में है। 

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी