RRC WR Apprentice Recruitment 2021: अप्रेंटिस की 3591 वैकेंसी के लिए 24 जून को बंद होगी एप्लीकेशन विंडो, जल्द करें अप्लाई

RRC WR Apprentice Recruitment 2021 आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून 2021 (शाम 5 बजे तक) है। अब अंतिम तिथि समाप्त होने में मात्र दो दिन शेष हैं। ऐसे में आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को जल्द अप्लाई कर देना चाहिए।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 22 Jun 2021 04:01 PM (IST) Updated:Tue, 22 Jun 2021 04:01 PM (IST)
RRC WR Apprentice Recruitment 2021: अप्रेंटिस की 3591 वैकेंसी के लिए 24 जून को बंद होगी एप्लीकेशन विंडो, जल्द करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है संबंधित भर्ती के लिए ऑनलाइन एप्लीकेशन लिंक

RRC WR Apprentice Recruitment 2021: वेस्टर्न रेलवे (WR), रेलवे रिक्रूटमेंट सेल (RRC) द्वारा अप्रेंटिस के 3591 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 25 मई, 2021 से जारी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 24 जून, 2021 (शाम 5 बजे तक) है। अब अंतिम तिथि समाप्त होने में मात्र दो दिन शेष हैं। ऐसे में, आवेदन करने के इच्छुक व पात्र उम्मीदवारों को जल्द अप्लाई कर देना चाहिए। अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट, rrc-wr.com पर विजिट करना होगा।

यहां जानें वैकेंसी डिटेल्स

मुंबई डिवीजन (एमएमसीटी) : 738 वैकेंसी

वडोदरा (बीआरसी) डिवीजन : 489 वैकेंसी

अहमदाबाद डिवीजन (एडीआई) : 611 वैकेंसी

रतलाम डिवीजन (आरटीएम) : 434 वैकेंसी

राजकोट डिवीजन (आरजेटी) : 176 वैकेंसी

भावनगर डिवीजन (बीवीपी) : 210 वैकेंसी

लोअर परेल (पीएल) डब्ल्यू/शॉप : 396 वैकेंसी

महालक्ष्मी (एमएक्स) डब्ल्यू/शॉप : 64 वैकेंसी

भावनगर (बीवीपी) डब्ल्यू / शॉप : 73 वैकेंसी

दाहोद (डीएचडी) डब्ल्यू/शॉप : 187 वैकेंसी

प्रताप नगर (पीआरटीएन) डब्ल्यू/शॉप, वडोदरा : 45 वैकेंसी

साबरमती (एसबीआई) इंजीनियरिंग डब्ल्यू/शॉप, अहमदाबाद : 60 वैकेंसी

साबरमती (एसबीआई) सिग्नल डब्ल्यू/शॉप, अहमदाबाद : 25 वैकेंसी

हेडक्वार्टर ऑफिस : 83 वैकेंसी

ये है योग्यता मानदंड

इन पदों के लिए वैसे उम्मीदवार आवेदन करने के योग्य हैं, जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कम से कम 50 प्रतिशत मार्क्स के साथ 10वीं कक्षा की परीक्षा पास की हो। इसके अलावा, संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना आवश्यक है। वहीं, उम्मीदवारों की आयु 15 वर्ष से कम और 24 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की लास्ट डेट, यानी 24 जून 2021 के अनुसार की जाएगी। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। योग्यता मानदंड की अधिक जानकारी के लिए वेबसाइट पर जाकर अधिसूचना चेक कर सकते हैं।

ऐसे होगा चयन

उम्मीदवारों का चयन 10वीं कक्षा और आईटीआई में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार करके किया जाएगा। डिटेल जानकारी के लिए वेबसाइट पर जा सकते हैं।

ऐसे करें ऑनलाइन अप्लाई

ऑनलाइन अप्लाई करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट, rrc-wr.com पर विजिट करना होगा। इसके बाद, होमपेज पर दिए गए Engagement of Apprentices under the Apprentices Act 1961 for the Year 2021-22 लिंक पर क्लिक करना होगा। अब एप्लीकेशन और नोटिफिकेशन का लिंक सामने होगा। यहां अप्लाई ऑनलाइन लिंक के जरिये आप आवेदन की प्रक्रिया पूरी कर सकेंगे।

chat bot
आपका साथी