RRB NTPC Phase 3 Admit Card 2021: परीक्षा की तारीख और सेंटर के लिए लिंक एक्टिव, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड

RRB NTPC Phase 3 Admit Card 2021 28 लाख उम्मीदवारों के ई-कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 22 Jan 2021 03:39 PM (IST) Updated:Fri, 22 Jan 2021 04:05 PM (IST)
RRB NTPC Phase 3 Admit Card 2021: परीक्षा की तारीख और सेंटर के लिए लिंक  एक्टिव, इस दिन जारी होंगे एडमिट कार्ड
ऑफिशियल वेबसाइट पर चेक कर सकेंगे एग्जाम सिटी व डेट की जानकारी

RRB NTPC Phase 3 Admit Card 2021: रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड (RRB) एनटीपीसी परीक्षा 2019 के पहले स्टेज के तीसरे चरण की परीक्षा का आयोजन 31 जनवरी से 12 फरवरी, 2021 तक किया जाना है। इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट, rrbcdg.gov.in पर हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया था। आरआरबी एनटीपीसी सीबीटी परीक्षा की तारीखों से संबंधित नोटिस के मुताबिक, इस चरण में शामिल होने वाले 28 लाख उम्मीदवारों के ई-कॉल लेटर (एडमिट कार्ड) परीक्षा की तारीख से 4 दिन पहले जारी किए जाएंगे। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर उम्मीदवार इसे डाउनलोड कर सकेंगे।

बता दें कि एग्जाम सिटी, एग्जाम डेट और एससी/एसटी उम्मीदवारों के लिए फ्री ट्रैवल पास डाउनलोड करने का लिंक जारी कर दिया गया है। उम्मीदवार संबंधित आरआरबी की रीजनल वेबसाइट पर जाकर इसे चेक कर सकते हैं। वेबसाइट पर जारी नोटिस के अनुसार, इसके लिए लिंक 21 जनवरी को रात 9 बजे उपलब्ध कराया जाना था। अब लिंक जारी हो जाने के बाद, कैंडिडेट्स अपने एग्‍जाम सिटी व एग्‍जाम डेट की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड का उपयोग कर लॉगइन करना होगा।

गौरतलब है कि इससे पूर्व 16 जनवरी 2021 से आयोजित की गयी एनटीपीसी सीबीटी 1 फेज 2 परीक्षा में 27 लाख उम्मीदवार और 28 दिसंबर से 13 जनवरी तक आयोजित की गई परीक्षा में लगभग 23 लाख उम्मीदवार शामिल हुए थे। रिपोर्ट के अनुसार, 35 हजार से अधिक पदों के लिए लगभग 1.25 करोड़ उम्मीदवारों ने आवेदन किया है। तीसरे चरण की परीक्षा के बाद भी लगभग 47 लाख उम्मीदवारों को स्टेज 1 की परीक्षा में शामिल होना है। तीसरे चरण की परीक्षा समाप्त होने के बाद अगले चरण की परीक्षा आयोजित की जाएगी। संभावना है कि आरआरबी द्वारा इन उम्मीदवारों के लिए अगले दो चरणों में परीक्षा आयोजित की जा सकती है।

chat bot
आपका साथी