RRB MI Admit Card 2020: रेलवे मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड केटेगरिज भर्ती परीक्षा के लिए जानें अपना परीक्षा शहर और तिथि

RRB MI Admit Card 2020 आरआरबी मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड केटेगरिज भर्ती परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का एग्जाम सिटी डिटेल एग्जाम डेट डिटेल सहित मॉक टेस्ट का लिंक कल 5 दिसंबर को एक्टिव कर दिया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Sat, 05 Dec 2020 09:38 AM (IST) Updated:Mon, 07 Dec 2020 07:32 AM (IST)
RRB MI Admit Card 2020: रेलवे मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड केटेगरिज भर्ती परीक्षा के लिए जानें अपना परीक्षा शहर और तिथि
परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया जाना है।

RRB MI Admit Card 2020: आरआरबी मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड केटेगरिज भर्ती परीक्षा 2020 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवारों का एग्जाम सिटी डिटेल, एग्जाम डेट डिटेल सहित मॉक टेस्ट का लिंक कल, 5 दिसंबर को एक्टिव कर दिया गया है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं कि उनकी कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) किस सिटी में और किस तारीख को है।  इसके अलावा, उम्मीदवार मॉक टेस्ट में हिस्सा लेकर कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) की प्रक्रिया को समझ सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान रखना होगा कि ऑफिशियल साइट पर मॉक टेस्ट का लिंक केवल कंप्यूटर आधारित परीक्षा के अभ्यास के लिए है। परीक्षा का आयोजन 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक किया जाना है।

RRB MI Admit Card 2020: परीक्षा शहर और तिथि जानने के लिए डायरेक्ट लिंक

यह भी पढ़ें - RRB MI Exam 2020: दो पालियों में होगी एमआई कटेगरी की परीक्षा, पदों के अनुसार इस दिन और इस समय होगा सीबीटी

बता दें कि ऑफिशियल वेबसाइट पर एग्जाम सिटी, तारीख की सूचना व मॉक टेस्ट का लिंक आज, यानी 5 दिसंबर को शाम 5 बजे से 18 दिसंबर तक एक्टिव रहेगा। उम्मीदवारों को यह ध्यान रखना होगा कि आज केवल सीबीटी डेट और एग्जाम सिटी की डिटेल जारी की जाएगी। उम्मीदवारों के एडमिट कार्ड परीक्षा की तारीख से चार दिन पहले जारी होंगे। यानी कि यदि किसी उम्मीदवार की परीक्षा 15 दिसंबर को है तो एडमिट कार्ड 11 दिसंबर को जारी होगा।

बता दें कि आरआरबी ने शुक्रवार को परीक्षा का डिटेल्ड शेड्यूल जारी किया है। शेड्यूल के अनुसार, 15 दिसंबर से 18 दिसंबर तक प्रतिदिन दो शिफ्ट में परीक्षा का आयोजन किया जाएगा। पहले शिफ्ट की परीक्षा 10:30 से शुरू होगी और दूसरे शिफ्ट की परीक्षा दोपहर 3 बजे से प्रारंभ होगी। परीक्षा की अवधि 90 मिनट की होगी। उम्मीदवार, आधिकारिक वेबसाइट, rrbcdg.gov.in पर जाकर पदों के अनुसार तारीख व समय की जांच कर सकते हैं।

गौरतलब है कि फरवरी 2019 में आरआरबी ने मिनिस्ट्रियल व आइसोलेटेड केटेगरिज के तहत कुल 1,663 रिक्तियों के लिए नोटिफिकेशन जारी किया था। 8 मार्च, 2019 से आवेदन की प्रक्रिया शुरू हुई थी और 30 अप्रैल, 2019 को पूरी की गई। इस भर्ती के तहत जूनियर स्टेनोग्राफर हिन्दी/इंग्लिश, जूनियर ट्रांसलेटर हिंदी, वेलफेयर इंस्पेक्टर, टीचर, लॉ असिस्टेंट, कुक सहित अन्य रिक्त पद भरे जाने हैं।

chat bot
आपका साथी