RPSC Senior Demonstrator 2020: 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन सुधार का मौका

RPSC Senior Demonstrator Application Correction 2020 उम्मीदवार 28 सितंबर से 7 अक्टूबर 2020 तक ऑनलाइन मोड में अपने आवेदन में त्रुटियों को संशोधित कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) की आधिकारिक वेबसाइट rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 01:24 PM (IST) Updated:Fri, 25 Sep 2020 01:24 PM (IST)
RPSC Senior Demonstrator 2020: 28 सितंबर से 7 अक्टूबर तक rpsc.rajasthan.gov.in पर आवेदन सुधार का मौका
उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन आईडी, जन्म तिथि और मोबाइल नंबर का उपयोग करके आवेदन में सुधार कर सकते हैं

RPSC Senior Demonstrator Application Correction 2020: राजस्थान लोक सेवा आयोग (RPSC) द्वारा सीनियर डिमांस्ट्रेटर परीक्षा 2020 सफलता पूर्वक आयोजित हो चुकी है। परीक्षा का आयोजन, 13 सितंबर से 17 सितंबर, 2020 तक किया गया। अब आयोग द्वारा उम्मीदवारों को उनके आवेदन फॉर्म में सुधार करने का अवसर दिया जा रहा है। उम्मीदवार, 28 सितंबर से 7 अक्टूबर, 2020 तक ऑनलाइन मोड में अपने आवेदन में त्रुटियों को संशोधित कर सकेंगे। इसके लिए उन्हें आरपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा।

उम्मीदवार, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई ऑनलाइन लिंक या एसएसओ पोर्टल के माध्यम से लॉगइन कर अपने आवेदन फॉर्म में सुधार कर सकते हैं। इसके लिए उन्हें 300 रूपये शुल्क का भुगतान करना होगा। बता दें कि उम्मीदवारों को सिर्फ ऑनलाइन मोड में ही आवेदन सुधार का मौका दिया जा रहा है। ऑफलाइन मोड में या अन्य किसी माध्यम, जैसे- फैक्स, ईमेल आदि के जरिये सुधार के लिए आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे। संशोधन से संबंधित किसी प्रकार की समस्या होने पर, उम्मीदवार recruitmenthelpdesk@rajasthan.gov.in पर ईमेल करके, या  0294-3057541 पर कॉल करके संपर्क कर सकते हैं।

इन स्टेप से कर सकेंगे आवेदन फॉर्म में सुधार

उम्मीदवार, सबसे पहले राजस्थान लोक सेवा आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, rpsc.rajasthan.gov.in पर विजिट करें। होमपेज पर उपलब्द्ध RPSC Online सेक्शन में Apply Online पर जाएं। अब ओल्ड एप्लीकेशन पोर्टल पर जाएं। अब एक नया पेज खुलेगा। यहां आपको एडिट एप्लीकेशन पर जाना है। इसके बाद उम्मीदवार एप्लीकेशन आईडी, डेट ऑफ बर्थ, मोबाइल नंबर, परीक्षा का नाम दर्ज कर प्रोसीड करें। अब आपका आवेदन फॉर्म स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा। जहां आवश्यकता हो, वहां संशोधन करके सबमिट करें। शुल्क का भुगतान करें। संशोधित किए गए फॉर्म को डाउनलोड कर लें व आगे उपयोग के लिए हार्ड कॉपी निकाल कर सुरक्षित रूप से रख लें।  

I

chat bot
आपका साथी