RPF Constable Answer Sheet: आंसर शीट जारी, ऐसे करें चेक

RPF Constable Answer Sheet, कॉन्सटेबल परीक्षा की आंसर शीट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर जारी हो गई है। इसमें ग्रुए ए, बी और एफ की आंसर-शीट जारी हुई है।

By TaniskEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:52 AM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 12:15 PM (IST)
RPF Constable Answer Sheet: आंसर शीट जारी, ऐसे करें चेक
RPF Constable Answer Sheet: आंसर शीट जारी, ऐसे करें चेक
नई दिल्ली, एजेंसी। RPF Constable Answer Sheet जारी हो गई है। RPF ने कॉन्सटेबल परीक्षा की आंसर शीट अपने ऑफिशियल वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर जारी की है। इसमें ग्रुए ए, बी और एफ की आंसर-शीट जारी हुई है। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आंसर शीट चेक कर सकते हैं। 

बता दें कि इससे पहले RPF ने कॉन्सटेबल और एसआई भर्ती परीक्षा का रिजल्ट 6 फरवरी को जारी किया था। RPF ने वेबसाइट पर एक लिस्ट जारी की थी जिसमें पीईटी, पीएमटी और डिवी के लिए शॉर्टलिस्ट हुए उम्मीदवार शामिल थे। कॉन्सटेबल के ग्रुप ई और आरपीएफ एसआई (RPF SI) ग्रुप ई और ग्रुप एफ का रिजल्ट (RPF SI Result) जारी हुआ था। ग्रुप ई और एफ की लिखित परीक्षा 19 दिसंबर 2018 को आयोजित हुई थी।

ऐसे करें चेक RPF की ऑफिशियल वेबसाइट constable.rpfonlinereg.org पर जाएं। इसके बाद अपना रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा की तिथि और बैच डालकर सबमिट करें। इसके बाद आंसर शीट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। भविष्य में इस्तेमाल के लिए आप यहां से आंसर शीट का प्रिंट ऑउट ले सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।

chat bot
आपका साथी