राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, संशोधित रीट लेवल-2 रिजल्ट में हुआ यह बदलाव

इस संबंध में ऑफिशिल वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिकरीट परीक्षा लेवल प्रथम व द्वितीय की आंसर-की पर आपत्तियो पर विषय विशेषज्ञों द्वारा रीचेकिंग कराई गई थी। इसके बाद रीट परीक्षा लेवल प्रथम मे कोई परिवर्तन नही पाया गया

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 03:49 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 04:23 PM (IST)
राजस्थान शिक्षक पात्रता परीक्षा देने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर, संशोधित रीट लेवल-2 रिजल्ट में हुआ यह बदलाव
राजस्थान शिक्षक पात्रता देने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है।

नई दिल्ली ऑनलाइन डेस्क। REET 2021 revised result: राजस्थान शिक्षक पात्रता देने वाले लाखों अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। रीट परीक्षा का संशोधित रिजल्ट जारी कर दिया गया है। बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन, राजस्थान, अजमेर (Board of Secondary Education, Rajasthan, Ajmer) ने रिवाइज्ड रिजल्ट ऑफिशियल पोर्टल reetbser21.com पर जारी किया गया है। इसके अनुसार रीट लेवल- 1 परीक्षा में कोई बदलाव नहीं किया गया है, जबकि रीट लेवल-2 में अंग्रेजी भाषा में बदलाव पाया गया है। ऐसे में इस परीक्षा का संशोधित रिजल्ट की राह देख रहे उम्मीदवार पोर्टल पर जरूरी डिटेल्स एंटर करके आंसर चेक कर सकते हैं। 

ऑफिशियल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक  

REET 2021 revised result: इन स्टेप्स को फॉलो करके चेक कर पाएंगे नतीजे 

रीट रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले उम्मीदवार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट reetbser21.com पर जाएं। इसके बाद, लेवल- I और II के लिए REET परिणाम 2021 के लिंक पर क्लिक करें।अब रोल नंबर, नाम, माता का नाम और जन्म तिथि सबमिट करें।परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा। रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए उसका प्रिंट आउट ले लें।

इस संबंध में ऑफिशिल वेबसाइट पर जारी सूचना के मुताबिक,रीट परीक्षा लेवल प्रथम व द्वितीय की आंसर-की पर आपत्तियो पर विषय विशेषज्ञों द्वारा रीचेकिंग कराई गई थी। इसके बाद रीट परीक्षा लेवल प्रथम मे कोई परिवर्तन नही पाया गया, जबकि रीट परीक्षा लेवल- 2 की अग्रेजी भाषा के द्वितीय प्रश्न पत्र की J सीरीज प्रश्न संख्या 74 मे उत्तर A व C के स्थान पर B व C को सही पाया गया है । इसके अनुसार, अन्य सीरीज (K,L,M )के इस प्रश्न के उत्तर के संशोधन के पश्चात पुनः परीक्षा परीणाम जारी किया गया है । लेवल प्रथम मे B.Ed. के साथ BSTC/D.L.Ed. की योग्यता रखने वाले परीक्षार्थीयो का परीक्षा परीणाम भी जारी किया गया है

बता दें कि राजस्थान बोर्ड द्वारा रीट परीक्षा को लेकर अभ्यर्थियों से आपत्ति मांगी गई थी। इसके बाद, बोर्ड ने रीट स्तर 2 के परिणाम को संशोधित करने के लिए विषय विशेषज्ञों की एक टीम का गठन किया था। इसके बाद अब रिवाइज्ड रिजल्ट जारी किया गया है।

chat bot
आपका साथी