REET 2021: जल्द जारी होंगे रीट ‘आंसर की’, हाई कट-ऑफ की उम्मीद, 95 फीसदी ने दी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा

REET 2021 माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) द्वारा रीट 2021 परीक्षा के सफल आयोजन के बाद दोनो ही स्तरों यानि लेवल 1 और लेवल 2 के लिए ऑफिशियल ‘आंसर की’ परीक्षा पोर्टल reetbser21.com पर जल्द ही जारी किये जाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 07:44 AM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 08:31 AM (IST)
REET 2021: जल्द जारी होंगे रीट ‘आंसर की’, हाई कट-ऑफ की उम्मीद, 95 फीसदी ने दी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा
उम्मीदवारों से रीट 2021 ‘आंसर की’ के लिए उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। REET 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) द्वारा राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स यानि रीट 2021 परीक्षा का आयोजन रविवार, 26 सितंबर 2021 को 2.30-2.30 घंटे की लेवल-1 और लेवल-2 की दो पालियों में किया गया। बोर्ड से प्राप्त जानकारी के अनुसार रीट 2021 लेवल 1 परीक्षा के लिए 16,51,812 उम्मीदवारों ने और पहली पाली में सुबह 10.00 बजे आयोजित इस परीक्षा के लिए 4019 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। इसी प्रकार, दोपहर 2.30 बजे से आयोजित लेवल 2 परीक्षा के लिए 12,67,983 उम्मीदवार पंजीकृत थे और इनके लिए कुल 3993 परीक्षा केंद्र बनाये गये थे। दोनो पालियों की समाप्ति के बाद बोर्ड से मिली जानकारी के मुताबिक, दोनो ही लेवल की परीक्षाओं में कुल पंजीकृत उम्मीदवारों में से लगभग 95 फीसदी उम्मीदवार परीक्षा में सम्मिलित हुए थे। वहीं, पारदर्शी और सुगम रीट 2021 परीक्षा के आयोजन के लिए राजस्थान सरकार ने कई इंतजाम किये थे, इनमें इंटरनेट पर प्रतिबंध, उम्मीदवारों के लिए फ्री यातायात, नकल रोकने के कड़े कदम, आदि शामिल हैं।

REET 2021: हाई कट-ऑफ की उम्मीद

दूसरी तरफ, रीट 2021 के लेवल 1 और लेवल 2 की परीक्षाओं में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों में से ज्यादातर ने कहा कि उन्होंने परीक्षा के लिए पर्याप्त समय मिलने के कारण अच्छी तैयारी की थी। इसके चलते वे क्वेश्चन पेपर में अधिक प्रश्नों को हल कर पाए। इन उम्मीदवारों ने लेवल 1 और लेवल 2 दोनो ही प्रश्नों को मध्यम से कम कठिनाई स्तर का माना, जबकि कई उम्मीदवारों को रीट 2021 क्वेश्चन पेपर आसान लगे। इसके चलते, दोनो ही स्तरों के उम्मीदवारों के अनुसार रीट 2021 कट-ऑफ अधिक रहने की उम्मीद है और 150 में 120 से 130 तक कट-ऑफ जा सकता है।

जल्द जारी होंगे रीट 2021 ‘आंसर की’

माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) द्वारा रीट 2021 परीक्षा के सफल आयोजन के बाद दोनो ही स्तरों यानि लेवल 1 और लेवल 2 के लिए ऑफिशियल ‘आंसर की’ जल्द ही जारी किये जाएंगे। बोर्ड द्वारा रीट ‘आंसर की’ 2021 परीक्षा पोर्टल, reetbser21.com पर जारी किये जाएंगे। इसके साथ ही, उम्मीदवारों से उनकी आपत्तियों को भी आमंत्रित किया जाएगा। इसलिए उम्मीदवार रीट 2021 ‘आंसर की’ डाउनलोड करने के लिए पोर्टल पर समय-समय पर विजिट करते रहें।

chat bot
आपका साथी