REET 2021: 26 सितंबर को होगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, EWS उम्मीदवार 21 जून से कर पाएंगे आवेदन

REET 2021 कोरोना महामारी के चलते बार-बार स्थगित हुई रीट परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा राजस्थान राज्य सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार 16 जून 2021 को एक सोशल मीडिया अपडेट के माध्यम से की।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Thu, 17 Jun 2021 08:30 AM (IST) Updated:Thu, 17 Jun 2021 08:30 AM (IST)
REET 2021: 26 सितंबर को होगी राजस्थान अध्यापक पात्रता परीक्षा, EWS उम्मीदवार 21 जून से कर पाएंगे आवेदन
राजस्थान EWS कटेगरी के उम्मीदवार रीट परीक्षा पोर्टल, reetbser21.com पर 5 जुलाई तक आवेदन कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। REET 2021: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान (बीएसईआर) की राजस्थान इलिजिबिलिटी एग्जाम फॉर टीचर्स यानि रीट 2021 का आयोजन 26 सितंबर को किया जाएगा। कोरोना महामारी के चलते बार-बार स्थगित हुई रीट परीक्षा 2021 की तारीख की घोषणा राजस्थान सरकार में शिक्षा मंत्री गोविंद सिंह डोटासरा ने बुधवार, 16 जून 2021 को एक सोशल मीडिया अपडेट के माध्यम से की। गौरतलब है कि रीट 2021 परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके लाखों उम्मीदवारों द्वारा परीक्षा तारीख की घोषणा की मांग सोशल मीडिया के माध्यम से कर रहे थे। वहीं, रीट परीक्षा के आयोजन की तारीख को छह बार स्थगित किया जा चुका था। सबसे आखिर में परीक्षा की तारीख 20 जून 2021 निर्धारित की गयी थी, लेकिन बाद में महामारी के चलते इस तिथि पर आयोजन को भी स्थगित कर दिया गया था।

EWS उम्मीदवार 21 जून से कर पाएंगे आवेदन

राजस्थान शिक्षा मंत्री ने, साथ ही, राज्य के आर्थिक रूप से कमजोर (ईडब्ल्यूएस) वर्गों के उम्मीदवारों के लिए रीट परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया फिर से शुरू किये जाने की घोषणा भी की। “EWS अभ्यर्थियों के लिए आवेदन 21 जून से 5 जुलाई तक लिए जाएँगे। बहुत जल्द माध्यमिक शिक्षा बोर्ड संशोधित विज्ञप्ति जारी करेगा,” शिक्षा मंत्री ने साझा किया।

राजस्थान EWS कटेगरी के आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार बोर्ड द्वारा रीट 2021 परीक्षा पोर्टल, reetbser21.com पर उपलब्ध कराये गये रीट 2021 ऑनलाइन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे। इन उम्मीदवारों के लिए अप्लीकेशन विंडो 5 जुलाई तक ओपेन रहेगी।

बता दें कि बीएसईआर को रीट 2021 परीक्षा के लिए कुल 16,40,319 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इसमें से 3,63,316 आवेदन फर्स्ट लेवल के लिए, 3,63,819 आवेदन सेकेंड लेवल के लिए और 9,13,183 आवेद दोनो ही लेवल के लिए हैं।

chat bot
आपका साथी