RBSE 12th / 10th Board Exam 2020: राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा जल्द

Rajasthan 12th / 10th Board Exam 2020 बोर्ड ने परीक्षाओं को 31 मार्च तक के लिए स्थगित कर दिया था जिससे 10वीं की 3 परीक्षाएं व 12वीं की 12 पेपर बचे हुए हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 07:40 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 07:40 PM (IST)
RBSE 12th / 10th Board Exam 2020: राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा जल्द
RBSE 12th / 10th Board Exam 2020: राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा जल्द

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। RBSE 12th / 10th Board Exam 2020: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान (आरबीएसई) ने राज्य में 10वीं और 12वीं की बोर्ड परीक्षा 2020 के अंतर्गत बची हुई परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा जल्द कर सकता है। 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षाओं से सम्बन्धित अपडेट बोर्ड की अपने ऑफिशियल वेबसाइट, pseb.ac.in पर जारी शीघ्र ही जारी करेगा।

बता दें कि राजस्थान 12वीं बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2020 के अनुसार परीक्षाएं 5 मार्च को आरंभ हुईं थीं और अंतिम परीक्षा 3 अप्रैल को होनी थी। लेकिन बोर्ड द्वारा हाल ही में जारी नोटिस के अनुसार 12वीं, 10वीं, 8वीं और 5वीं की परीक्षाओं को 31 मार्च 2020 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था। राजस्थान बोर्ड 10वीं की तीन परीक्षाएं और 12वीं की 12 पेपर बचे हुए हैं।

संभावना है कि आरबीएसई 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची हुई परीक्षाओं के लिए नई डेट शीट 2020 में परीक्षाओं का आयोजन 21 दिनों के लॉक डाउन की अवधि समाप्त होने के बाद, अर्थात 14 अप्रैल के बाद कराने के अनुसार तिथियों की घोषणा कर सकता है।

छात्रों को राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड की बची परीक्षाओं की नई तिथियों से सम्बन्धित अपडेट के लिए आरबीएसई की वेबसाइट पर विजिट करते रहना चाहिए।

यहां जारी होगी राजस्थान 10वीं और 12वीं बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट 2020

chat bot
आपका साथी