RBSE 12th Result 2020 Commerce: 12वीं काॅमर्स नतीजे लिंक से देखें, 94.49% पास, लड़कियों ने मारी बाजी

RBSE 12th Result 2020 Commerce 12वीं काॅमर्स के परिणाम घोषित कर दिये गये हैं। 94.49% पास लड़कियों ने मारी बाजी।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Sat, 11 Jul 2020 12:16 PM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 01:27 PM (IST)
RBSE 12th Result 2020 Commerce: 12वीं काॅमर्स नतीजे लिंक से देखें, 94.49% पास, लड़कियों ने मारी बाजी
RBSE 12th Result 2020 Commerce: 12वीं काॅमर्स नतीजे लिंक से देखें, 94.49% पास, लड़कियों ने मारी बाजी

RBSE 12th Result 2020 Commerce: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, राजस्थान द्वारा आरबीएसई 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2020 की घोषणा कर दी गयी है और छात्र अपने नतीजे बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट से देख सकते हैं। इस वर्ष की परीक्षा के लिए 36549 पंजीकृत छात्रों में 36068 छात्र सम्मिलित हुए थे और 34079 छात्र उत्तीर्ण हुए हैं, इसलिए 94.49% छात्र पास हुए हैं।  राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2020 की घोषणा या परिणामों के बारे में सम्बन्धित अपडेट बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट,rajeduboard.rajasthan.gov.in पर जारी किये गये हैं। इससे पहले हाल ही में 12वीं के साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किये गये थे। इसके बाद से आर्ट्स और कॉमर्स के छात्र-छात्राएं अपने नतीजे जारी होने का इंतजार कर रहे थे।

यह भी देखें: Rajasthan RBSE 12वीं के नतीजे घोषित, ऐसे करें चेक

RBSE 12th Commerce Result 2020 Live Updates @ 11.37 AM:  94.49% पास, लड़कियों ने मारी बाजी

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स का रिजल्ट 2020 ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in या रिजल्ट पोर्टल rajresults.nic.in पर घोषित कर दिया गया है। इस वर्ष की परीक्षा के लिए 36549 छात्र पंजीकृत हुए थे जबकि 36068 छात्र सम्मिलित हुए थे। वहीं, 34079 छात्र परीक्षा मेंं उत्तीर्ण घोषित किये गये हैं। इसलिए 94.49% छात्र पास हुए हैं। वहीं, यदि जेंडर-वाइज आकड़े देखें तो लड़कियों ने लड़कों की अपेक्षा बाजी मारी है। कुल उत्तीर्ण घोषित परीक्षार्थियों में से 96.94 फीसदी छात्राएं तो 93.18 फीसदी छात्र हैं।

Rajasthan 12th Commerce Result 2020 Live Updates @ 11.15 AM:  नतीजे घोषित, इन स्टेप और लिंक से देखें अपना रिजल्ट

राजस्थान बोर्ड 12 वीं कॉमर्स का रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in या rajresults.nic.in पर विजिट करें। होमपेज पर क्लास 12th कॉमर्स रिजल्ट 2020 के लिंक पर क्लिक करें। अब एक नया पेज ओपन होगा। यहां मांगी गई क्रेडेंशियल के जरिए सबमिट करें, जो आपके हॉल टिकट पर दर्ज है। सबमिट करते ही रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जायेगा। रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और प्रिंट निकाल कर सुरक्षित रख लें। इसके अतिरिक्त छात्र अपना रिजल्ट जागरणजोश डॉट कॉम पर भी देख सकते हैं।

राजस्थान बोर्ड 12 वीं कॉमर्स का रिजल्ट देखने के लिए के लिए डायरेक्ट लिंक (एक्टिव)

राजस्थान बोर्ड 12 वीं कॉमर्स का रिजल्ट जागरणजोश पर देखने के लिए के लिए डायरेक्ट लिंक

Rajasthan 12th Commerce Result 2020 Live Updates @ 11.06 AM: बाद में होगी कंपार्टमेंटल परीक्षा

बता दें कि आरबीएसई 12th कॉमर्स में यदि कोई स्टूडेंट एक या दो विषय में फेल हो जाता है, तो वह पूरक या कम्पार्टमेंटल परीक्षा में बैठने के लिए योग्य होगा। देखा जाए तो राजस्थान बोर्ड द्वारा आमतौर पर जुलाई से अगस्त के बीच पूरक परीक्षा आयोजित की जाती है। लेकिन, इस बार कोरोना वायरस महामारी के मद्देनजर पूरक परीक्षा आयोजित करने में विलंब भी हो सकता है। हालांकि, परिणाम की घोषणा के बाद आरबीएसई द्वारा कंपार्टमेंटल परीक्षाओं की तिथियों की घोषणा की जा सकती है। वैसे छात्र जो एक या दो विषय में असफल हो गए हों, वे परिणाम जारी होने के बाद पूरक परीक्षा की तिथि जानने के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर नजर बनाए रखें।

RBSE 12th Commerce Result 2020 Live Updates @ 10.52 AM: बिना इंटरनेट ऐसे देख सकते हैं परिणाम

अक्सर ऐसा देखा जाता है कि बोर्ड रिजल्ट जारी होने के साथ ही वेबसाइट्स पर ट्रैफिक काफी बढ़ जाती है, ऐसे में कई बार वेबसाइट क्रैश हो जाती है। ऐसी स्थिति में स्टूडेंट्स परेशान हो जाते हैं। इसके अलावा, परिणाम जारी होने के साथ ही, यह भी देखने में आता है कि इंटरनेट की बैड कनेक्टिविटी के कारण स्टूडेंट्स को उनके रिजल्ट देखने में काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। ऐसी स्थिति से निपटने के लिए बोर्ड द्वारा बिना इंटरनेट के अपने मोबाइल से एसएमएस भेजकर रिजल्ट जानने की व्यवस्था की गई है। स्टूडेंट्स परिणाम जारी होने के बाद  RESULT RAJ12C ROLL NUMBER लिखें और इसे 56263 पर भेज दें। थोड़ी ही देर में आपका परिणाम आपके मोबाइल के इनबॉक्स में प्राप्त जायेगा।

RBSE 12th Result 2020 Commerce Live Updates @ 10.30 AM: पिछले वर्ष 91.46 प्रतिशत हुए थे पास

राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट 2020 की घोषणा जल्द ही की जानी है। इससे पहले यदि हम पिछले वर्ष के आकड़े देखते हैं तो पिछले साल परीक्षा में 41651 छात्र सम्मिलित हुए थे और 91.46 प्रतिशत छात्र उत्तीर्ण घोषित किये गये थे। इनमें से 95.31 फीसदी लड़कियां और 89.40 फीसदी लड़के थे। इसका अर्थ है कि पिछले वर्ष के राजस्थान बोर्ड 12वीं कॉमर्स रिजल्ट में लड़कियां लड़कों से आगे थीं।

कॉमर्स के नतीजों का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स राजस्थान बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट rajeduboard.rajasthan.gov.in पर लेटेस्ट अपडेट देखते रहें। इसके अलावा बता दें कि हाल ही में राजस्थान बोर्ड ने 12वीं साइंस स्ट्रीम का रिजल्ट जारी किया था। इस परीक्षा में यश शर्मा ने परीक्षा में 95.60 प्रतिशत अंकों के साथ टॉप किया था। यश ने 500 में से 495 अंक हासिल किए थे। वहीं इस साल कुल  91.66% परीक्षार्थियों ने सफलता पाई थी। इनमें 94.9 फीसदी छात्राएं और 90.61 फीसदी छात्र सफल हुए हैं। वहीं इस बार राजस्थान बोर्ड 12वीं साइंस स्ट्रीम रिजल्ट 2020 में छात्राएं छात्रों से आगे रही थीं। वहीं अगर पिछले साल यानी कि 2019 की बात करें तो इस वर्ष 92.88 फीसदी छात्र सफल घोषित किये गये थे।

 कोरोना में हुुई थी परीक्षा 

राजस्थान बोर्ड ने कोरोना संक्रमण के बीच 12वीं की बची हुईं परीक्षाएं आयोजित कराई थीं। इन परीक्षाओं को लेकर काफी सवाल भी उठे थे लेकिन राजस्थान सरकार ने इन परीक्षाओं को 18 से 30 जून तक संपन्न करवाया था। इसके बाद पहले 12वीं साइंस और अब जल्द ही कॉमर्स और आर्ट्स के परिणामों जारी करने की संभावना है। इसके अलावा जल्द ही 10वीं के नतीजे भी जारी किए जाएंगे।  

chat bot
आपका साथी