Rajasthan PTET 2021: इस समय तक घोषित होंगे राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के परिणाम, 8 सितंबर को हुआ था टेस्ट

Rajasthan PTET 2021 राजस्थान के शासकीय और निजी उच्च शिक्षा संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दो-वर्षीय बी.एड. कोर्स और चार वर्षीय बीए-बीएड व बीएससी-बीएड कोर्स में दाखिले के लिए 8 सितंबर को आयोजित पीटीईटी 2021 में सम्मिलित हुए उम्मीदवार अपना रिजल्ट पोर्टल पर चेक कर पाएंगे।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 10:48 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 10:48 AM (IST)
Rajasthan PTET 2021: इस समय तक घोषित होंगे राजस्थान पीटीईटी परीक्षा के परिणाम, 8 सितंबर को हुआ था टेस्ट
उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Rajasthan PTET 2021: राजस्थान पीटीईटी 2021 रिजल्ट की घोषणा की राह देख रहे उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही समाप्त हो सकता है। राजस्थान प्री-टीचर एजुकेशन टेस्ट यानि पीटीईटी आयोजित करने वाले संस्थान गवर्नमेंट डूंगर कॉलेज, बीकानेर (राजस्थान) द्वारा परीक्षा परिणाम परीक्षा पोर्टल, ptetraj2021.com पर घोषित किया जाना है। राजस्थान सरकार में उच्च शिक्षा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने आज, 20 सितंबर 2021 को रिजल्ट को लेकर सोशल मीडिया पर अपडेट साझा करते हुए रिजल्ट 2 या 3 दिन में घोषित किये जाने की जानकारी दी है। मंत्री ने कहा, “4 वर्षीय और 2 वर्षीय कोर्स के परिणाम एक साथ घोषित किये जाएंगे। पारदर्शिता और त्रुटिहीन परिणाम प्रथामिकता, टेक्निकल कारणों के चलते कुछ देरी हो रही है।”

बता दें कि इससे पहले उच्च शिक्षा मंत्री ने ही 18 सितंबर 2021 को ट्वीट करके जानकारी साझा की थी कि राजस्थान पीटीईटी 2021 रिजल्ट की घोषणा 19 सितंबर 2021 को जाएगी। हालांकि, रविवार को नतीजों की घोषणा नहीं हो सकी।

राजस्थान राज्य के शासकीय और निजी उच्च शिक्षा संस्थानों में शैक्षणिक सत्र 2021-22 में दो-वर्षीय बी.एड. कोर्स और चार वर्षीय बीए-बीएड व बीएससी-बीएड कोर्स में दाखिले के लिए 8 सितंबर को आयोजित प्रवेश परीक्षा यानि राजस्थान पीटीईटी 2021 में सम्मिलित हुए, मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, 4.5 लाख से अधिक उम्मीदवार घोषणा के बाद अपना रिजल्ट पोर्टल पर चेक कर पाएंगे।

इन स्टेप में चेक करें राजस्थान पीटीईटी 2021 रिजल्ट

परीक्षा में सम्मिलित हुए उम्मीदवारों को अपना राजस्थान पीटीईटी 2021 रिजल्ट चेक करने के लिए पोर्टल पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही एक्टिव किये जाने वाले परिणाम से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद नये पेज पर उम्मीदवारों को अपना रोल नंबर और जन्म-तिथि भरकर सबमिट करनी होगी। इसके बाद उम्मीदवार अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड स्क्रीन पर देखे पाएंगे। रिजल्ट का प्रिंट लेने के बाद उम्मीदवारों को इसकी सॉफ्ट कॉपी भी सेव कर लेनी चाहिए।

यहां मिलेगा राजस्थान पीटीईटी 2021 रिजल्ट लिंक

chat bot
आपका साथी