Rajasthan Police SI DV Schedule 2020: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2016 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल police.rajasthan.gov.in पर जारी

Rajasthan Police SI DV Schedule 2020 जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा पीईटी और साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की है उन्हें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कार्यक्रम 26 से 30 अक्टूबर 2020 तक आयोजित किया जाएगा।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:51 PM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:51 PM (IST)
Rajasthan Police SI DV Schedule 2020: सब इंस्पेक्टर भर्ती 2016 के लिए डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल police.rajasthan.gov.in पर जारी
आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर चेक कर सकते हैं शेड्यूल

Rajasthan Police SI DV Schedule 2020: राजस्थान पुलिस ने सब इंस्पेक्टर भर्ती 2016 के तहत उम्मीदवारों के डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन का शेड्यूल जारी किया है। जिन उम्मीदवारों ने लिखित परीक्षा, पीईटी और साक्षात्कार में सफलता प्राप्त की है, उन्हें निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार, डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए उपस्थित होना होगा। इस संबंध में राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट, police.rajasthan.gov.in पर एक अधिसूचना जारी की गई है। जिसके मुताबिक, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन कार्यक्रम 26 से 30 अक्टूबर, 2020 तक आयोजित किया जाएगा।

बता दें कि उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने नाम, रोल नंबर, मेरिट नंबर के अनुसार तारीख और समय की जांच कर सकते हैं। उम्मीदवारों को अधिसूचना में दिए गए पते पर अपने सभी आवश्यक दस्तावेज जमा करने होंगे। उम्मीदवारों को अपने ओरिजनल एजुकेशनल सर्टिफिकेट्स, आवासीय व जाति प्रमाण पत्र, संतान संबंधी घोषणा पत्र और सत्यापन फॉर्म के साथ निर्धारित स्थान पर पहुंचना होगा। सत्यापन फॉर्म आधिकारिक वेबसाइट पर उपलब्ध है। उम्मीदवारों को इसे डाउनलोड कर व भर कर अपने साथ लाना होगा।

इन स्टेप से चेक करें शेड्यूल

शेड्यूल चेक करने के लिए, उम्मीदवार राजस्थान पुलिस की आधिकारिक वेबसाइट, police.rajasthan.gov.in पर लॉगइन करें। होमपेज पर उप निरीक्षक पुलिस भर्ती 2016 दस्तावेज/चरित्र सत्यापन के संबंध में दिए गए लिंक पर क्लिक करें। अब आपको एक नए पेज पर लाया जाएगा। यहां आपको विज्ञप्ति, सत्यापन फॉर्म और दस्तावेज सत्यापन कैलेंडर का अलग-अलग लिंक दिखाई देगा। उम्मीदवार सत्यापन फॉर्म पर क्लिक कर इसे डाउनलोड कर सकते हैं। वहीं, दस्तावेज सत्यापन कैलेंडर पर क्लिक करने के बाद शेड्यूल ओपन हो जाएगी। यहां उम्मीदवार अपने रोल नंबर, नाम आदि माध्यम से तिथि व समय की जांच कर सकते हैं। यदि आवश्यकता हो तो इसे डाउनलोड कर लें व प्रिंट आउट निकाल कर सुरक्षित रखें।

बता दें कि उम्मीदवारों द्वारा डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन कार्यक्रम के दौरान सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में जारी दिशानिर्देशों का पूरी तरह से पालन करना होगा। अधिक जानकारी के लिए, उम्मीदवार विज्ञप्ति देख सकते हैं।

chat bot
आपका साथी