Rajasthan Board Exam 2021: 10वीं और 12वीं परीक्षा के आवेदन पत्र में 1 फरवरी से कर सकेंगे सुधार, पढ़ें पूरी जानकारी

Rajasthan Board Exam 2021 उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है। बोर्ड की तरफ से यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क होगी। विस्तृत जानकारी के लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति चेक कर सकते हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Thu, 28 Jan 2021 02:57 PM (IST) Updated:Thu, 28 Jan 2021 02:57 PM (IST)
Rajasthan Board Exam 2021: 10वीं और 12वीं परीक्षा के आवेदन पत्र में 1 फरवरी से कर सकेंगे सुधार, पढ़ें पूरी जानकारी
ऑफिशियल वेबसाइट पर उपलब्ध होगी करेक्शन विंडो

Rajasthan Board Exam 2021: राजस्थान बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (RBSE) की 10वीं और 12वीं परीक्षा, 2021 में शामिल होने वाले उम्मीदवारों के लिए आवश्यक खबर है। परीक्षा के लिए आवेदन कर चुके उम्मीदवार अब अपने एप्लीकेशन फॉर्म में ऑनलाइन करेक्शन कर सकेंगे। इस संबंध में बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, rajeduboard.rajasthan.gov.in पर एक विज्ञप्ति जारी की गई है। जिसके अनुसार, उम्मीदवारों को उनके आवेदन में सुधार के लिए 1 से 13 फरवरी तक का समय दिया जाएगा। इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट पर करेक्शन विंडो की सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

बता दें कि उम्मीदवारों को अपने आवेदन फॉर्म में सुधार करने के लिए किसी प्रकार के शुल्क का भुगतान नहीं करना है। बोर्ड की तरफ से यह सुविधा पूरी तरह से निःशुल्क होगी। विस्तृत जानकारी के लिए, ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर विज्ञप्ति चेक कर सकते हैं।

इन स्टेप से कर सकेंगे करेक्शन

ऑफिशियल वेबसाइट पर सुधार सुविधा उपलब्ध हो जाने के बाद, स्कूल के प्रिंसिपलों को वेबसाइट पर विजिट करना होगा। इसके बाद संबंधित लिंक पर क्लिक करके पहले से उपलब्ध कराए गए स्कूल लॉगइन आईडी और पासवर्ड दर्ज कर लॉगइन करें। अब एप्लीकेशन फॉर्म के बाएं कोने में स्थित एप्लीकेशन नंबर को टाईप करें। इसके बाद जहां आवश्यकता है, वहां सावधानी पूर्वक संशोधन करें। संशोधन करने के बाद लॉक करें व प्रिंट आउट निकाल लें। यहां ध्यान रखना होगा कि एक बार लॉक करने के बाद दोबारा किसी प्रकार का संशोधन नहीं होगा।

इन विवरणों में कर सकते हैं संशोधन

उम्मीदवार अपने पिता व माता के नाम (केवल स्पेलिंग), जेंडर, माध्यम, बीपीएल, जाति श्रेणी, पता व फोन नम्बर, अन्य (Other Special Code), श्रेणी, पूर्व शैक्षणिक योग्यता, फोटो व हस्ताक्षर स्केनिंग, पात्रता प्रमाण पत्र क्रमांक/दिनांक आदि ही ऑनलाइन संशोधित कर सकेंगे। उम्मीदवार अपने नाम व जन्म तिथि में संशोधन नहीं कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए आधिकारिक वेबसाइट जाकर नोटिस चेक कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी