QS World University Rankings 2022: विश्व के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में तीन भारतीय संस्थानों की जगह कायम, जेएनयू पहली बार टॉप 1000 में

QS World University Rankings 2022 इस रैंकिंग में टॉप 200 संस्थानों में तीन भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान - आईआईटी बॉम्बे (177वीं रैंक) आईआईटी दिल्ली (185वीं रैंक) और आईआईएससीं बैंगलूरू (186वीं रैंक और विश्व की टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी) अपनी रैंक बनाये हुए हैं।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Wed, 09 Jun 2021 09:58 AM (IST) Updated:Wed, 09 Jun 2021 10:03 AM (IST)
QS World University Rankings 2022: विश्व के टॉप 200 विश्वविद्यालयों में तीन भारतीय संस्थानों की जगह कायम, जेएनयू पहली बार टॉप 1000 में
जेएनयू की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में इसके नये स्नातक स्तर के इंजीनियरिंग कोर्स के चलते हुई है।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। QS World University Rankings 2022: तीन भारतीय संस्थानों का विश्व के टॉप विश्वविद्यालयों की रैंकिंग में लगातार पांचवें वर्ष बना हुआ है। विश्व भर के विश्वविद्यालयों की रैंकिग जारी करने वाले संस्थान Quacquarelli Symonds (QS) द्वारा मंगलवार, 8 जून 2021 को जारी World University Rankings 2022 जारी की गयी। इस रैंकिंग में टॉप 200 संस्थानों में तीन भारतीय उच्च शिक्षा संस्थान - आईआईटी बॉम्बे (177वीं रैंक), आईआईटी दिल्ली (185वीं रैंक) और आईआईएससीं बैंगलूरू (186वीं रैंक और विश्व की टॉप रिसर्च यूनिवर्सिटी) अपनी रैंक बनाये हुए हैं। विश्व के 200 शीर्ष संस्थानों में किसी भी अन्य भारतीय संस्थान ने वर्ष 2017 से जगह नहीं बनायी है।

जेएनयू पहली बार टॉप 1000 संस्थानों में

विश्व रैंकिंग के टॉप 1000 में भारतीय उच्च शिक्षा संस्थानों की कुल संख्या में इस वर्ष भी कोई विशेष बदलाव नहीं हुए हैं। जहां वर्ष 2018 की रैंकिंग में कुल 20 भारतीय संस्थान थे और वर्ष 2019 में 24, वर्ष 2020 में 23 और वर्ष 2021 की रैंकिंग में 21 भारतीय संस्थानों ने जगह बनायी थी तो वहीं इस बार की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में कुल 22 भारतीय संस्थानों को जगह मिली है। टॉप 1000 विश्वविद्यालयों की लिस्ट में जिस नये भारतीय संस्थान की इस वर्ष इंट्री हुई है वह है जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय, जिसे 561-570 रैंकिंग बैंड में जगह दी गयी है।

जेएनयू की वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में इसके नये स्नातक स्तर के इंजीनियरिंग कोर्स के चलते हुई है जिसके कारण जेएनयू की रेटिंग के लिए योग्यता हो गयी है। गौरलतब है कि जेएनयू को उस रैंकिंग में इंट्री मिली है जिसमें उन संस्थानो को शामिल किया गया है जो कि यूजी और पीजी दोनो ही कोर्स संचालित करते हैं।

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में डीयू, बीएचयू, एएमयू

वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग्स 2022 में दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) को 501 – 510 रैंकिंग बैंड में जगह दी गयी है। वहीं दूसरी तरफ बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (बीएचयू) और अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) और अमृता विश्वविद्यालयपीठम को इस वर्ष की रैंकिग में टॉप 1000 में जगह नहीं मिली है। इन तीनों संस्थानों की रैंकिंग 801-1000 बैंड से नीचे खिसककर 1001-1200 बैंड में पहुंच गयी है।

chat bot
आपका साथी