Pune University SOS Admission 2021: एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, unipune.ac.in पर करें अप्लाई

Pune University SOS Admission 2021 सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी एसपीपीयू (Savtribai Phule Pune University SPPU ) ने पुणे यूनिवर्सिटी एसओएस प्रवेश 2021 (Pune University SOS Admission 2021 from) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी कि 15 जनवरी 2021 से आज से शुरू कर दी है।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 15 Jan 2021 06:31 PM (IST) Updated:Fri, 15 Jan 2021 06:55 PM (IST)
Pune University SOS Admission 2021: एमबीए कोर्स में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू, unipune.ac.in पर करें अप्लाई
Pune University SOS Admission 2021: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, एसपीपीयू (Savtribai Phule Pune University, SPPU )

Pune University SOS Admission 2021: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी, एसपीपीयू (Savtribai Phule Pune University, SPPU ) ने पुणे यूनिवर्सिटी एसओएस प्रवेश 2021 (Pune University SOS Admission 2021 from) के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया आज यानी कि 15 जनवरी, 2021 से आज से शुरू कर दी है। इसके तहत एमबीए कोर्स में दाखिले के इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल पोर्टल unipune.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

उम्मीदवार ध्यान रखें कि, जिन उम्मीदवारों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से 50 प्रतिशत कुल अंकों के साथ ग्रेजुएशन की डिग्री है और आरक्षित श्रेणी के लिए 45 प्रतिशत अंक है, केवल वही इस प्रोगाम में दाखिले के लिए आवेदन कर सकते हैं। आधिकारिक सूचना के अनुसार, उम्मीदवारों के पास न्यूनतम 2 साल का कार्य / व्यावसायिक अनुभव होना चाहिए। यूनिवर्सिटी की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस प्रोगाम में दाखिले के लिए आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 फरवरी, 2021 तक है।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके एमबीए कोर्स के लिए करें आवेदन 

Pune University SOS Admission 2021: ऐसे करें ऑनलाइन आवेदन

एमबीए प्रोगाम में दाखिले के लिए स्टूडेंट्स को पुणे विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट unipune.ac.in पर जाना होगा। इसके बादहोम पेज पर उपलब्ध स्कूल ऑफ ओपन लर्निंग लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद एक नया पेज खुलेगा जहां उम्मीदवारों को उपलब्ध एमबीए लिंक पर क्लिक करना होगा। इसके बाद लिंक दबाएं और एक नया पेज खुल जाएगा। इसके बाद रजिस्ट्रेशन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें। इसके बाद आपका आवेदन जमा कर दिया गया है। ओवदन फॉर्म भरने के बाद उसका प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख लें।

एमबीए प्रोगाम की अवधि 2 साल है। वहीं प्रवेश शुल्क सेमेस्टर वार स्वीकार किया जाएगा। महाराष्ट्र राज्य के विश्वविद्यालयों से स्नातक करने वाले उम्मीदवारों को 15,205 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं महाराष्ट्र राज्य के बाहर के विश्वविद्यालयों से स्नातक करने वाले उम्मीदवारों को 16,705 रुपये का भुगतान करना होगा। इसके अलावा यूनिवर्सिटी से अधिक संबंधित विवरणों के लिए उम्मीदवारों को पुणे विश्वविद्यालय की आधिकारिक साइट पर जा सकते हैं।

chat bot
आपका साथी