Pune University: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने विभिन्न प्रोगाम का रिजल्ट किया घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक

Pune University सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ने विभिन्न प्रोगाम परीक्षाओं के परिणम जारी किए हैं। इसके मुताबिक यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट कोर्स इन फॉरेंसिक एंड मेडिकल ज्यूरिप्रुडेंस और डिप्लोमा कोर्स इन साइबर लॉज़ (Certificate Course in Forensic and Medical Laws) डिप्लोमा इन टेक्सेशन लॉ सहित अन्य परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं।

By Nandini DubeyEdited By: Publish:Fri, 14 May 2021 02:03 PM (IST) Updated:Fri, 14 May 2021 02:12 PM (IST)
Pune University: सावित्रीबाई फुले पुणे यूनिवर्सिटी ने विभिन्न प्रोगाम का रिजल्ट किया घोषित, इस डायरेक्ट लिंक से करें चेक
Pune University: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय ( Savitribai Phule Pune University,)

Pune University: सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय (Savitribai Phule Pune University, SPU ) ने विभिन्न प्रोगाम परीक्षाओं के परिणम जारी किए हैं। इसके मुताबिक यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट कोर्स इन फॉरेंसिक एंड मेडिकल ज्यूरिप्रुडेंस और डिप्लोमा कोर्स इन साइबर लॉज़ (Certificate Course in Forensic and Medical Jurisprudence and Diploma Course in Cyber Laws), डिप्लोमा इन टेक्सेशन लॉ (diploma in taxation law) सहित अन्य परीक्षाओं के परिणाम जारी किए हैं। ऐसे में इन परीक्षाओं में शामिल होने के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट results.unipune.ac.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। इसके अलावा चाहें तो नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करके भी रिजल्ट देख सकते हैं।

इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके चेक करें रिजल्ट 

ऑफिशियिल वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

Pune University: रिजल्ट ऐसे कर पाएंगे चेक

सर्टिफिकेट कोर्स इन फॉरेंसिक एंड मेडिकल ज्यूरिप्रुडेंस और डिप्लोमा कोर्स इन साइबर लॉज़ सहित विभिन्न परीक्षाओं के परिणाम की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले विश्वविद्यालय की वेबसाइट unipune.ac.in पर जाना होगा। इसके बाद निर्दिष्ट परिणाम लिंक पर क्लिक करें। इसके साथ ही सीट नंबर और माता के नाम के साथ लॉगिन करें। इसके बाद एसपीपीयू परीक्षा परिणाम जमा करें और एक्सेस करें। इसके बाद SPPU रिजल्ट का प्रिंटआउट लेकर भविष्य के लिए रख सकते हैं।

एसपीपीयू ने डिप्लोमा इन टेक्सेशन लॉ सहित डिप्लोमा इन लेबर लॉ एंड लेबर वेलफेयर, डिप्लोमा कोर्स इन साइबर लॉज सहित अन्य फाइनल ईयर परीक्षाओं के परिणाम जारी कर दिया गया है। यह सेमेस्टर परीक्षाएं अक्टूबर 2020 में आयोजित की गईं थी।

यूनिवर्सिटी ने स्कोर कार्ड के रूप में परिणाम की घोषणा की है। स्कोर कार्ड में पर्सनल डिटेल्स के साथ-साथ उनके मार्क्स जारी किए हैं। वहीं सावित्रीबाई फुले पुणे विश्वविद्यालय के उम्मीदवारों के बारे में ज्यादा अपडेट के लिए आधिकारिक वेबसाइट pune.ac.in पर लेटेस्ट अपडेट चेक कर सकते हैं।

chat bot
आपका साथी