PSEB Result 2020: 10वीं, 8वीं और 5वीं कक्षाओं के परिणाम घोषित, पंजाब बोर्ड ने इंटर्नल ग्रेडिंग से जारी किये नतीजे

PSEB Result 2020 पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10 कक्षा 8 और कक्षा 5 पीएसईबी रिजल्ट 2020 की घोषणा इंटर्नल ग्रेडिंग के आधार पर की है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Fri, 29 May 2020 08:14 PM (IST) Updated:Fri, 29 May 2020 09:07 PM (IST)
PSEB Result 2020: 10वीं, 8वीं और 5वीं कक्षाओं के परिणाम घोषित, पंजाब बोर्ड ने इंटर्नल ग्रेडिंग से जारी किये नतीजे
PSEB Result 2020: 10वीं, 8वीं और 5वीं कक्षाओं के परिणाम घोषित, पंजाब बोर्ड ने इंटर्नल ग्रेडिंग से जारी किये नतीजे

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। PSEB 8th Result 2020: पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने पंजाब राज्य के विद्यालयों में कक्षा 10, कक्षा 8 और कक्षा 5 की परीक्षाओं के परिणाम घोषित कर दिये हैं। जो छात्र इस वर्ष की पंजाब 10वीं, 8वीं और 5वीं कक्षा की परीक्षा में सम्मिलित हुए थे, वे अपना परिणाम बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट, pseb.ac.in पर चेक कर सकते हैं। छात्र अपना पीएसईबी रिजल्ट 2020 को नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से भी चेक कर सकते हैं। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने कक्षा 10, कक्षा 8 और कक्षा 5 पीएसईबी रिजल्ट 2020 की घोषणा इंटर्नल ग्रेडिंग के आधार पर की है।

ऐसे देखें कक्षा 10, कक्षा 8 और कक्षा 5 के लिए पीएसईबी रिजल्ट 2020

पीएसईबी रिजल्ट 2020 देखने के लिए छात्रों को बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करने के बाद होम पेज पर ही लेटेस्ट न्यूज सेक्शन में दिये गये सम्बन्धित कक्षा (10वीं/मैट्रिक या 8वीं या 5वीं) के परिणामों से सम्बन्धित लिंक पर क्लिक करके रिजल्ट पेज पर जा सकते हैं। अब रिजल्ट पेज पर छात्रों को अपना रोल नंबर या नाम भरना होगा। विवरणों को भरने के बाद 'फाइंड रिजल्ट' के बटन पर क्लिक करके करके छात्र अपना रिजल्ट और स्कोर कार्ड देख पाएंगे और उनका प्रिंट भी ले पाएंगे।

पीएसईबी रिजल्ट 2020 - कक्षा 10 के लिए डायरेक्ट लिंक

पीएसईबी रिजल्ट 2020 - कक्षा 8 के लिए डायरेक्ट लिंक

पीएसईबी रिजल्ट 2020 - कक्षा 5 के लिए डायरेक्ट लिंक

पंजाब बोर्ड कक्षा 10, कक्षा 8 और कक्षा 5 के रिजल्ट से सम्बन्धित ऑफिशियल नोटिस

SMS से ऐसे देखें पीएसईबी बोर्ड कक्षा 10 रिजल्ट 2020

पंजाब बोर्ड द्वारा कक्षा 10 के ऐसे छात्रों, जो कि इंटरनेट से पीएसईबी रिजल्ट 2020 देख पाने में असमर्थ हैं या किसी भी प्रकार की तकनीकी समस्या का सामना कर रहे हैं, के लिए SMS के माध्यम से नतीजे देखने की व्यवस्था की है। पंजाब बोर्ड कक्षा 10 का परिणाम SMS से देखने के लिए छात्रों को PB10 <रोल नंबर> मोबाइल में टाइप करके 5676750 पर भेजना होगा।

बता दें कि पंजाब राज्य के विद्यालयों में कक्षा 10 की बोर्ड परीक्षाओं का आयोजन 17 मार्च से 8 अप्रैल 2020 तक और 8वीं की कक्षा के लिए वार्षिक परीक्षाओं 2020 का आयोजन 03 मार्च से 16 मार्च तक किया गया था।

chat bot
आपका साथी