PSEB 12th Date Sheet 2020: पंजाब 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फिर से टलीं, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने जारी किया नोटिस

PSEB 12th Date Sheet 2020बोर्ड द्वारा पूरे देश में चल रहे 21 दिनों के लॉक डाउन को देखते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा को फिर से स्थगित किया गया है।

By Rishi SonwalEdited By: Publish:Mon, 30 Mar 2020 06:46 PM (IST) Updated:Mon, 30 Mar 2020 06:59 PM (IST)
PSEB 12th Date Sheet 2020: पंजाब 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फिर से टलीं, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने जारी किया नोटिस
PSEB 12th Date Sheet 2020: पंजाब 12वीं बोर्ड परीक्षाएं फिर से टलीं, पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड ने जारी किया नोटिस

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। पंजाब स्कूल एजुकेशन बोर्ड (पीएसईबी) ने पंजाब राज्य में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं (PSEB, Punjab 12th Board Exam 2020) को फिर से स्थगित कर दिया है। बोर्ड ने 12वीं बोर्ड परीक्षा से सम्बन्धित नोटिस आज 30 मार्च 2020 को अपने ऑफिशियल वेबसाइट, pseb.ac.in पर जारी किया।

पीएसईबी - पंजाब बोर्ड द्वारा 12वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2020 के सम्बन्ध में जारी नोटिस के अनुसार पंजाब राज्य के में 12वीं बोर्ड परीक्षाएं, जो कि 1 अप्रैल 2020 से आरंभ होनी थीं, को अगली सूचना तक के लिए स्थगित किया जाता है।

बोर्ड द्वारा पूरे देश में चल रहे 21 दिनों के लॉक डाउन को देखते हुए 12वीं बोर्ड परीक्षा को फिर से स्थगित किया गया है।

पीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2020 को 11 जनवरी को जारी किया गया था जिसके अनुसार परीक्षाएं 3 मार्च से आरंभ होनी थी। बाद में बोर्ड ने परीक्षाओं को स्थगित करते हुए 1 अप्रैल से आरंभ करने की सूचना दी थी। अब बोर्ड ने एक बार फिर 12वीं बोर्ड परीक्षाओं के स्थगित कर दिया है।

संभावना है कि पीएसईबी 12वीं बोर्ड परीक्षा डेट शीट 2020 (Punjab Board 12th Revised Date Sheet 2020) वर्तमान में चल रहे 21 दिनों के लॉक डाउन की अवधि समाप्त होने के बाद ही जारी करेगा।

12वीं बोर्ड परीक्षा (PSEB, Punjab 12th Board Exam 2020) नोटिस

यहां जारी होगी पंजाब 12वीं बोर्ड परीक्षा की नई डेटशीट 2020 (Punjab Board 12th Revised Date Sheet 2020

chat bot
आपका साथी